मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश में जयस ने बढ़ाई भाजपा और कांग्रेस की चिंता, जानिए क्यों... - Jayas raises concerns for BJP and Congress in MP

एमपी विधानसभा चुनाव 2023 दिलचस्प होने वाले हैं. जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने राज्य की 47 आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के लिए इन 47 सीटों पर राह कठिन दिखने लगी है. 2013 के विधानसभा चुनाव में आदिवासियों की 47 सीटों में से भाजपा 31 सीटों पर जीती थी, जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 47 सीटों में से सिर्फ 16 सीट मिली, वहीं कांग्रेस की सीट 2018 के चुनाव में 15 से बढ़कर 30 पर पहुंच गई. (MP Assembly Elections 2023)

Assembly Elections 2023
मध्यप्रदेश में जयस ने बढ़ाई भाजपा और कांग्रेस की चिंता

By

Published : Aug 5, 2022, 9:58 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव में भले ही एक साल से ज्यादा का समय हो, मगर दोनों प्रमुख दलों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने चिंता बढ़ाने का काम कर दिया है, क्योंकि जयस राज्य की 47 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. राज्य में विधानसभा की 230 सीटें हैं और उनमें से 47 सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं, वहीं कुल 84 सीटें ऐसी हैं जिनमें आदिवासी निर्णायक भूमिका में हैं.

Congress Mission 2023: भाजपा को पटखनी देने के लिए भाजपा का ही हथियार अपनायेगी कांग्रेस, पढ़िए कैसे

पिछले चुनावों में स्थिति:बीते चुनावों पर गौर करें तो वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में आदिवासी की 47 सीटों में से भाजपा 31 सीटों पर जीती थी, वहीं कांग्रेस के हिस्से में 15 सीटें आई थीं. इसके बाद वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में तस्वीर एकदम बदल गई क्योंकि भाजपा को 47 सीटों में से सिर्फ 16 सीट मिली, वहीं कांग्रेस 15 से बढ़कर 30 पर पहुंच गई. अगर देखें तो जो 84 सीटें आदिवासी बाहुल्य हैं उनमें से भाजपा को 2013 में 59 सीटें मिली थी और 2018 में घटकर 34 रह गई. इस तरह 25 सीटों का भाजपा को घाटा हुआ था.

मध्य प्रदेश विधानसभा

Mohan Bhagwat In Bhopal:2023 के लिए बीजेपी को बूस्टर डोज देंगे संघ प्रमुख! 16 में से 7 निकाय गंवा चुकी है पार्टी

2023 के विधानसभा चुनाव में जयस 47 आरक्षित सीटों पर लड़ेगी:जयस के प्रमुख और वर्तमान में कांग्रेस के विधायक डॉ. हीरालाल अलावा साफ तौर पर कह चुके हैं कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में जयस 47 आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ेगी. डॉ. अलावा के इस ऐलान ने कांग्रेस व भाजपा दोनों की चिंताएं बढ़ा दी हैं, यही कारण है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की अगुवाई में मालवा अंचल से तिरंगा यात्रा की शुरूआत कर रही है तो दूसरी ओर भाजपा भी आदिवासियों के बीच पैठ को और बढ़ाने में लगी हुई है. (MP Assembly Elections 2023 )(Jayas to contest on 47 reserved seats in MP)(Jayas raises concerns for BJP and Congress in MP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details