भोपाल। मोदी कैबिनेट का 7 जुलाई को शाम 6 बजे विस्तार किया जाना है. मध्य प्रदेश से मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले नेताओं में ज्यातिरादित्य सिंधिया, राकेश सिंह, गणेश सिंह का नाम शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. सिंधिया को पीएमओ से फोन भी आ चुका है और वे महाकाल की पूजा अर्चना करने के बाद दिल्ली रवाना हो चुके हैं. इस सबके बीच खास बात यह है कि मध्यप्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार और बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नाम को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.
कैलाश विजयवर्गीय की उपेक्षा क्यों ?
माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों में युवा और अनुभव को वरीयता दी जाएगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया युवा हैं, हार्वर्ड से ग्रेजुएट और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ बिजनेस हैं. दूसरी तरफ कैलाश विजयवर्गीय हैं जो खासा अनुभव रखते हैं. केंद्रीय नेतृत्व भी उन्हें हरियाणा और पश्चिम बंगाल का प्रभार सौंप चुका है. हरियाणा में जहां पार्टी सत्ता में वापस लौटी तो पश्चिम बंगाल में पहले से काफी मजबूत हुई है. इसके पीछे कैलाश विजयवर्गीय की मेहनत ही है जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती. केंद्रीय कैबिनेट में सिंधिया को जगह मिलना उन्हें पार्टी की मध्यप्रदेश की सत्ता में वापसी कराने का इनाम माना जा रहा है. दूसरी तरफ कैलाश विजयवर्गीय हैं जो विपरीत परिस्थितिओं में भी पार्टी को मजबूत करते रहे हैं. ऐसे में उनकी देखी मध्यप्रदेश और विजयवर्गीय समर्थकों को निराश कर रही है.
सत्ता, संगठन और मंत्री बनाए जाने का समीकरण
मध्य प्रदेश से जिन चेहरों को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है इसके लिए सत्ता और संगठन दोनों के लेबल पर ही समीकरण सेट किया गया है. इसी का नतीजा है कि मध्य प्रदेश कोटे से मोदी मंत्रिमंडल में शामिल रहे थावरचंद गहलोत को विस्तार से ठीक पहले कर्नाटक का राज्यपाल बनाकर उनकी कैबिनेट में दावेदारी खत्म कर दी गई. दूसरा नाम जबलपुर से बीजेपी सांसद राकेश सिंह का है जिन्हें महाकौशल में पार्टी की पकड़ बनाए रखने के लिए केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. सिंह मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, हालांकि उनके अध्यक्ष रहते हुए ही पार्टी मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता गंवा चुकीं थी. बावजूद इसके उनका नाम सामने आया केंद्रीय नेतृत्व की क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने की कवायद हो सकता है. क्योंकि केंद्र में मध्य प्रदेश से मौजूदा मंत्रियों में प्रह्लाद पटेल बुंदेलखंड से आते हैं. जबकि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर चंबल और अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल संभाग के साथ ही मालवा और महाराष्ट्रियन कम्युनिटी में खासा प्रभाव रखते हैं. सिंधिया को मंत्री बनाए जाने के लिए एमपी कोटे से मंत्री रहे थावरचंद गहलोत की राज्यपाल के रूप में विदाई करा दी गई है. वहीं राकेश सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल कराने के लिए फग्गन सिंह कुलस्ते (इस्पात मंत्री) की विदाई भी संभव मानी जा रही है.