मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

संस्कृति के नाम पर बेड़निया नचाने वाले कर रहे IIFA का विरोध, मंत्री का भार्गव पर तंज - गोपाल भार्गव ने साधा कांग्रेस पर निशाना

आईफा अवार्ड पर सियासत शुरु हो गई है, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान पर मंत्री ने पलटवार करते हुए पूछा कि जब आप संस्कृति के नाम पर बेड़निया नचा सकते हैं तो आईफा अवार्ड के आयोजन का विरोध क्यों?

bhopal news
गोविंद सिंह और गोपाल भार्गव

By

Published : Feb 4, 2020, 12:20 PM IST

भोपाल।कमलनाथ सरकार के प्रयास से इस साल का आईफा अवार्ड समारोह 27-28 मार्च को इंदौर में, जबकि 29 मार्च को भोपाल में आयोजित किया जाएगा, सोमवार को इसका एलान भोपाल में अभिनेता सलमान खान ने किया था. जिस पर अब सियासत शुरू हो गई है, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये अवॉर्ड समारोह निकम्मेपन, नाकारापन और वादाखिलाफी का जश्न है. जिस पर सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने पलटवार किया है.

गोविंद सिंह का गोपाल भार्गव पर तंज

गोविंद सिंह ने कहा कि गोपाल भार्गव ने जो कहा है, ये बीजेपी की संस्कृति है, लेकिन वो भार्गव से पूछना चाहते हैं कि आप जब संस्कृति के नाम पर बेड़निया नचा सकते हैं तो आईफा का विरोध क्यों कर रहे हैं, जबकि आईफा का आयोजन तो प्रदेश के विकास के लिए कराया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष अपनी इस सोच को अपने घर तक ही सीमित रखें.

आईफा से आएगा रोजगार
मंत्री ने कहा कि आईफा अवार्ड सीएम कमलनाथ बड़ी सोच है, इस आयोजन के जरिए प्रदेश में फिल्मों को बढ़ावा मिलेगा तो प्रदेश के कलाकारों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. प्रदेश के विकास के लिए आईफा का आयोजन किया जा रहा है क्योंकि बीजेपी ने 15 सालों के शासन में प्रदेश के लिए जो खाली खजाना छोड़ा था, उसे भरने के लिए इस तरह के आयोजन बहुत जरुरी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details