भोपाल। कृषि राज्यमंत्री गिर्राज डंडौतिया ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की. मंत्री डंडौतिया ने कहा कि, उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है. वे जल्द ही मुरैना आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'इस बार बंगाल का जादू चलने वाला नहीं है. क्योंकि प्रदेश की जनता और किसान समझदार हैं और जिस तरीके से किसान कर्ज माफी के नाम पर सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है, अब जनता इसका जवाब देगी'.
गिर्राज डंडौतिया ने कहा, 'किसान कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस सरकार में आई थी, लेकिन कमलनाथ ने सीएम रहते हुए किसानों से छलावा किया. यही वजह है कि, उन्हें सरकार से बेदखल होना पड़ा. क्योंकि ये लोग केवल वादे करते हैं, उन्हे निभाते नहीं है, लेकिन जनता अब समझदार हो गई है. इसलिए वो कांग्रेस के वहकावे में नहीं आने वाली है'.