मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हरियाणा के रेवाड़ी से सागर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 12 सौ मजदूर पहुंचेंगे अपने घर - sagar news

हरियाणा के रेवाड़ी में लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरों को प्रदेश सरकार की सहायता से उनके घर भेजने का काम किया गया. रेवाड़ी में फंसे 1200 प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से मध्यप्रदेश के सागर जिले के लिए रवाना किया.

sagar news
सागर न्यूज

By

Published : May 8, 2020, 3:02 PM IST

हरियाणा/सागर-प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान रेवाड़ी जिला के प्रवासी मजदूरों को राहत देना का काम किया है. लॉकडाउन के दौरान रेवाड़ी में फंसे प्रवासी मजदूर लगातार सरकार से अपने घर जाने की गुहार लगा रहे थे. जिसके बाद एक श्रमिक स्पेशल ट्रैन से मध्य प्रदेश के 12 सौ मजदूरों को उनके घर भेजा गया. यह ट्रैन रेवाड़ी से चलकर मध्य प्रदेश के सागर पहुंची.

हरियाणा के रेवाड़ी से सागर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
रेवाड़ी रेलवे जंक्शन पर प्रवासी मजदूरो को भोजन,पानी, बच्चों के खिलौने, दूध, मास्क और सैनीटाइजर वितरीत कर ट्रेन में बैठाकर मध्यप्रदेश के लिए रवाना कर दिया. वहीं प्लेटफॉर्म पर श्रमिकों के खड़े होने के स्थान पर सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए सफेद पेंट से गोल दायरे लगाए गए थे. ट्रेन को सेनेटाइज करने के उपरांत प्रवासी मजदूरों को शैल्टर होम से रोडवेज की बसों द्वारा रेलवे जंक्शन लाया गया.

बताया जा रहा है कि जिला के 1200 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से मध्य प्रदेश के सागर के लिए रवाना किया गया. कि ट्रेन नॉन स्टॉप मध्य प्रदेश के सागर तक पहुंची. बीच रास्ते में किसी भी सवारी और श्रमिक को नहीं बैठाया जाएगा. सागर तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक प्रवासी श्रमिक को सरकार की ओर से 420 रुपये का टिकट उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही सभी श्रमिकों को रात का भोजन और पानी भी उपलब्ध कराया गया है.

बताया जा रहा है कि रेवाड़ी जिले में रह रहे बाकी श्रमिकों को भी जल्द श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाए जाएगा. लॉकडाउन के दौरान देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details