भोपाल। नौतपा के पांचवें दिन बुधवार को पूरे प्रदेश में तापमान बढ़ने के साथ-साथ लू का असर देखने को मिला है. प्रदेश के अधिकतम संभागों में मंगलवार से तेज लू चल रही है जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बता दें खरगोन और छिंदवाड़ा में सबसे अधिक 46℃ तापमान रिकॉर्ड किए गए हैं.
MP: नौतपा में बढ़ा लू का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - भोपाल
पूरे प्रदेश में तापमान बढ़ने के साथ-साथ लू का असर देखने को मिला है. प्रदेश के अधिकतम संभागों में मंगलवार से तेज लू चल रही है जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार इस समय पूरे प्रदेश में तापमान बढ़े हुए हैं, जो कि 40℃ से लेकर 46℃ तक दर्ज हुए है. इसके साथ ही दमोह, भोपाल, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, छतरपुर, रायसेन, जबलपुर संभाग में आज तीव्र लू चलने की संभावना है. जिसके लिए अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मौसम शुष्क रहने के साथ 3 दिन बाद ग्वालियर, चम्बल इलाके में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है.
राजधानी भोपाल की बात करें तो आज दिन का अधिकतम तापमान 44℃ और न्यूनतम तापमान 39℃ के आसपास दर्ज हुआ है जिसके बढ़ने की संभावना है. साथ ही बुधवार को लू का असर भी शहर में देखने को मिल रहा है. बढ़ी हुई गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने सलाह दी है कि सूरज की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिये और लू लगने पर तत्काल डॉक्टर की सलाह लें.