मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP: जल्द लगेगी कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों पर मुहर, दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज - एमपी न्यूज

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने की भी पूरी संभावना बनी हुई है, माना जा रहा है कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी 29 सीटों पर चर्चा कर प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय

By

Published : Mar 20, 2019, 12:51 PM IST

भोपाल | लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की 29 सीटों पर कांग्रेस की ओर से अब तक प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं हुये हैं. इसके लिये कई सर्वे किए जा चुके हैं और उनकी पूरी रिपोर्ट बनाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दी गई है. अब प्रत्याशी चयन के चलते आज और कल यानी बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय

संभावना जताई जा रही है कि प्रत्याशियों के नामों का एलान प्रदेश में होने वाले चुनाव के विभिन्न चरणों के आधार पर घोषित किये जा सकते हैं. दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर में दिल्ली पहुंचने वाले हैं. यह बैठक शाम को संपन्न होगी.

चरणों के आधार पर हो सकती है नामों की घोषणा
गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने की भी पूरी संभावना बनी हुई है. माना जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी 29 सीटों पर चर्चा कर प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति में उन सभी नामों को फाइनल किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस बैठक में सबसे पहले उन लोकसभा सीटों पर नामों की घोषणा होगी, जिन पर प्रथम चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है. इसमें प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा की लोकसभा सीटें शामिल हैं.

प्रदेश की दो सीटों पर नाम साफ
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ओर से 2 सीटों पर लगभग स्थिति साफ नजर आ रही है, जिसमें सीधी और छिंदवाड़ा की लोकसभा सीटें शामिल हैं. यहां पर सीधी से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और छिंदवाड़ा से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ का नाम अंतिम माना जा रहा है. दिल्ली में होने वाली बैठक के लिए कांग्रेस के भी कई नेता पहले ही दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details