मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ये पागलपंती है या बहादुरी: चीन में 11 बाघों के सामने जा बैठा शख्स, बाल-बाल बची जान - Beijing Wildlife Park

जियांग नाम का यह शख्स सनक की हद को पार कर दिया और 11 सफेद बाघों के सामने जाकर बैठ गया. जिस किसी ने भी इस घटना को देखा वह सहम गया. किसी तरह पार्क के कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ये पागलपंती है या बहादुरी
ये पागलपंती है या बहादुरी

By

Published : Oct 26, 2021, 10:26 PM IST

हैदराबाद:चीन के बीजिंग में एक शख्स ने पागलपन की हद पार कर दी. 23 अक्टूबर की शाम को बीजिंग वाइल्डलाइफ पार्क (Beijing Wildlife Park)में यह शख्स सफेद शेरों को बाड़े में घुस गया. इस आदमी की पहचान जियांग के रुप में हुई है. जैसे तैसे चिड़ियाघर के लोगों ने उसकी जान बचाई.

जियांग नाम का यह शख्स सनक की हद को पार कर दिया और 11 सफेद बाघों के सामने जाकर बैठ गया. जिस किसी ने भी इस घटना को देखा वह सहम गया. किसी तरह पार्क के कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

रंगीन मिजाज का शिक्षक, बहू-बेटियों को नहाते हुए देखने के लिए लगवाया CCTV, देखें Video

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चिड़ियाघर में घूमने आया यह शख्स जैसे ही सफेद बाघों के पास पहुंचा, खुद जीप से उतरकर उनके नजदीक जाकर बैठ गया. इस शख्स ने ऐसा क्यों किया. अब तक इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस उस शख्स से पूछताछ कर रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details