भोपाल।मध्यप्रदेश में मौसम में बदलाव का दौर (madhya pradesh weather update) अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि मंगलवार को ठंड थोड़ी कम रही लेकिन बर्फीली हवाओं के चलते शीतलहर का कहर अभी जारी रहेगा. कई जिलों में कोहरा भी छाया रहेगा. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे कम तापमान ग्वालियर में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
यलो अलर्ट जारी, फिर लौट सकता है बारिश का दौर
मौसम विभाग ने आज मंगलवार 18 जनवरी 9 जिलों में दिन और रात दोनों ठंडे रहने और घना कोहरा छाए रहने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इस बात की भी आशंका जताई है कि नया वेदर सिस्टम बनने से अगले 3-4 दिन बाद फिर से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पाकिस्तान से आ रही सर्द हवाओं के कारण कोहरा और ठंड का असर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही राजस्थान में बनने वाले चक्रवात से 22 जनवरी के बाद कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिसका असर पूर्वी मध्यप्रदेश, महाकौशल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में देखने को मिलेगा.
ग्वालियर चंबल संभाग को सर्दी से राहत नहीं
21 के बाद ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, इंदौर और भोपाल संभागों में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं. इस नए सिस्टम के सक्रिय होने से 22 जनवरी के बाद कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विभाग के मुताबिक राजस्थान में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है. मंगलवार को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने के आसार हैं. हवा के ऊपरी भाग में बने इस वेदर सिस्टम के असर से राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना और बारिश के आसार भी बन रहे है.
ये हैं प्रदेश के सबसे ठंडे जिले