भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में सरकार को उसका वादा याद दिलाने के लिए प्रदेशभर के पटवारियों ने ट्विटर पर अपनी मुहिम छेड़ दी है. 6 अक्टूबर 2019 को दिए गए पत्र के आधार पर नवीन पटवारियों के साथ मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने रविवार से ट्वीट आंदोलन का आगाज किया है, जिसके चलते प्रदेश के पटवारी ट्विटर पर सुबह 11.00 बजे से ट्वीट आंदोलन की शुरुआत कर दी.
प्रदेश भर के पटवारी पिछले एक सप्ताह से इसकी तैयारी में लगे थे. प्रदेश के अधिकतम पटवारियों ने ट्विटर पर अपने एकाउंट बनाकर एक-दूसरे को फॉलो कर इसकी तैयारी कर रखी थी. मप्र पटवारी संघ द्वारा अपनी 2 पुरानी मांगों पे-बैंड को 2100 से बढ़ाकर 2800 किए जाने की वेतनमान संबंधी मांग को लेकर अब तक सात कलमबंद हड़ताल की जा चुकी हैं।. जो कि प्रत्येक बार आश्वासन मिलने के बाद समाप्त की गई है.
हर परिस्थिति में पटवारियों ने निभाई ड्यूटी
पिछली कमलनाथ सरकार में राजस्व मंत्री रहे गोविंद सिंह राजपूत आज भी शिवराज सरकार में राजस्व मंत्री ही हैं. 6 अक्टूबर 2019 को मंत्री महोदय ने पटवारी संघ की दोनों मांगों को 6 माह में युक्ति पूर्ण तरीके से हल करने के लिये तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई. इसी बीच कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी. जिसके चलते राजस्व विभाग के पटवारी ने हर तरह की ड्यूटी निभाई. अस्पताल में, ऑक्सीजन सप्लाई में, टीकाकरण में या फिर बाजार बंद कराने हो सभी पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई.
युवा DOCTOR की अनोखी पहल: दो माह से जरूरतमंदों को मुहैया करा रहे खाना