भोपाल।एक ओर जहां करोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस की तैयारी शुरू कर दी है. 1 नवंबर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड में 1 नवंबर को शाम 6.30 बजे से कई कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ होगा. इसके साथ ही सभी जिला मुख्यालयों पर समारोह आयोजित किए जाएंगे. इसमें उप निर्वाचन वाले जिले शामिल नहीं होंगे. कार्यक्रम में 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए जन-भागीदारी' अभियान थीम रखी गई है. 1 नवंबर को होने वाले मुख्य समारोह में भारतीय प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे.
यह कार्यक्रम होंगे आयोजित
मुख्य कार्यक्रम में गीत-संगीत होगा. डांस, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मैराथन दौड़, रैली, प्रभात फेरी जैसे कई कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम में 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए जन-भागीदारी अभियान' थीम रखी गई है. जिसमें लाइट एंड साउंड शो रखा जाएगा. इसके साथ कई तरह के डांस और ड्रामा कार्यक्रम भी होंगे. कोरियोग्राफी प्रस्तुति के बाद गीत-संगीत के कार्यक्रमों से माहौल को और रंगारंग बनाया जाएगा.