भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार सुबह 11 बजे सत्र की कार्रवाई शुरू हुई. वित्त मंत्री जैसे ही बजट पेश करने के लिए खड़े कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. जोरदार हंगामे के बीच वित्त मंत्री बजट पढ़ रहे हैं. इस दौरान कई कांग्रेसी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के सामने आसंदी पर जाकर नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी के बीच सदन की कार्रवाई चल रही है.
कांग्रेसी विधायकों की नारेबाजी से गूंजा सदन
कांग्रेस विधायकों के जोरदार हंगामे के बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2022-23 का बजट पढ़ रहे हैं. इसी दौरान पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा वित्त मंत्री को लगातार टोक रहे हैं. कांग्रेस के कई विधायक आसंदी के सामने पहुंच गए और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस विधायकों का कहना है कि एक साल में साढ़े पांच लाख बेरोजगार हो गए. ये कैसा बजट है. कांग्रेस विधायकों का जोर –जोर से चिल्लाकर कह रहे हैं कि बिजली के बिल के नाम पर लोगों को जेल में डालने का काम किया जा रहा है. किसान परेशान हैं.
सीएम शिवराज की अपील दिख रही बेअसर
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बजट भाषण हो जाने दें. बजट को जनता सुनना चाहती है. ऐसा नहीं होगा तो कांग्रेस की छवि खराब होगी. बजट के बाद जितना विरोध करना हो, कर लें. लेकिन कांग्रेस विधायकों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. कांग्रेस के हंगामे के बीच मंत्री और अन्य विधायक बजट भाषण सुन नहीं पा रहे हैं. सदस्य हेडफोन उतारकर बजट भाषण की कॉपी देख रहे हैं.