भोपाल। प्रदेश एक तरफ कोरोना महामारी से दो-दो हाथ कर रहा है तो वहीं अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. दमोह जिले में सात साल की मासूम का अपहरण कर रेप किया गया, फिर उसकी आंखे फोड़ दी गई, मासूम को गंभीर हालत में जबलपुर भेजा गया है, इस घटना को लेकर विपक्ष ने शिवराज सरकार को घेरना शुरू कर दिया है, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने इसे शर्मनाक घटना बताया है और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. इस शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना पर दुख जताया और ट्विटर पर लिखा-
दमोह में दरिंदगी ध्वस्त कानून व्यवस्था का नतीजाः कुणाल चौधरी - शिवराज सिंह चौहानट
दमोह जिले के एक गांव में मासूम के साथ हुई दरिंदगी को कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शर्मनाक बताते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
कुणाल चौधरी का ट्वीट
घटना दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां एक दरिंदा 7 साल की मासूम को अगवा कर खेत में ले गया, वहां उसके साथ बलात्कार किया और उसकी आंखें फोड़ दी, गंभीर हालत में रस्सी हाथ-पैर बांधकर उसे खेत में ही छोड़ दिया. घटना के बाद गांव के लोगों ने अपराधी को पकड़ने की मांग को लेकर जबेरा थाने का घेराव भी किया.