मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ganesh Chaturthi 2022 बीजेपी मुख्यालय में इस बार क्यों नहीं विराजे गणेशजी, जानें अब कहां से काम करेंगे पार्टी के पदाधिकारी

अगले साल जब गणेश चतुर्थी आएगी तो गणपति, बीजेपी के नए हाईटेक भवन में पधारेंगे. बीजेपी के अस्थायी भवन पुराने आरटीओ ऑफिस में सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता गणपति स्थापना के दौरान मौजूद रहे.Ganesh Chaturthi 2022 ,mp BJP headquarters

Ganesh Chaturthi 2022
बीजेपी मुख्यालय में नहीं विराजे गणेश

By

Published : Aug 31, 2022, 10:15 PM IST

भोपाल। मप्र बीजेपी के मुख्यालय में इस बार भगवान गणेश नहीं विराजे. इस बार भी उन्हें पुराने आरटीओ कार्यालय में ही अस्थाई तौर पर विराजित किया गया है. इसकी वजह है कि अगले साल जब गणेश चतुर्थी आएगी तो गणपति, बीजेपी के नए हाईटेक भवन में पधारेंगे. बीजेपी के अस्थायी भवन में सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता गणपति स्थापना के दौरान मौजूद रहे. माना जा रहा है कि गणपति जी की स्थापना के बाद अब बीजेपी मुख्यालय को जमींदोज करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

100 करोड़ में 6 मंजिला भव्य मुख्यालय बनेगा:बीजेपी कार्यालय को तोड़कर नया हाईटेक बहुमंजिला भवन 100 करोड़ रुपए में बनाया जाएगा. पार्टी के पदाधिकारियों के मुताबिक 1 साल के भीतर चुनाव के पहले इस भवन को बनाकर तैयार कर दिया जाएगा. नए मुख्यालय में हेलीपैड भी बनाया जाएगा. इसके अलावा भी तमाम सुविधाएं मौजूद होंगी.

रईसी में छिपा टोटका: बीजेपी पुराने मुख्यालय को जमींदोज करके बनवा रही है हाईटेक मल्टी भवन, यहीं बनेगी 2023 की चुनावी रणनीति

शुरू हो चुका है शिफ्टिंग का काम:नए मुख्यालय भवन निर्माण को मंजूरी मिलते ही 1 साल के लिए मौजूदा बीजेपी कार्यालय को उसके ठीक सामने मौजूद पुराना आरटीओ भवन में शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है. बीजेपी का नया बनने वाला मुख्यालय करीब 1 लाख वर्ग फिट के एरिया में फैला हुआ होगा. जिसमें पार्टी के कार्यक्रमों के लिए 1 विशाल डोम बनाया जा रहा है. नई बिल्डिंग में रूटीन कामकाज के लिए, प्रदेश अध्यक्ष का कक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठों के अलग अलग रूम, प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल समेत सभी सुविधाएं मौजूद होंगी. नए मुख्यालय भवन के निर्माण के लिए पुराने को गिराया जाना है. उससे पहले पार्टी शिफ्टिंग पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च कर रही है. माना जा रहा है कि लगभग 2 हफ्ते के भीतर पार्टी के सभी पदाधिकारी यहां से कामकाज शुरू कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details