मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था को हुआ कोरोना' - भोपाल

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर फिर हमला बोला. कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को कोरोना हो गया है

kamalnath attacks mp govt
कमलनाथ का सरकार पर निशाना

By

Published : Mar 18, 2021, 3:23 PM IST

भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गांधी मेडिकल कॉलेज में कोरोना का टीका लगवाया . वैक्सीन लगवाने के बाद कमलनाथ ने कहा, कि पहले इसलिए वैक्सीन नहीं लगवाई, क्योंकि फ्रंटलाइन वर्कर्स का इस पर पहले हक है. इस मौके पर कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर चिर परिचित अंदाज में हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को कोरोना हो गया है.

कमलनाथ का सरकार पर निशाना

शिवराज सरकार पर कमल'वार'

कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद कमलनाथ ने राज्य सरकार पर जुबानी हमला किया. कमलनाथ ने कहा कि एमपी में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. फिर भी मेले चल रहे हैं, जिनमें हजारों लोग आ रहे हैं. बीजेपी के राजनीतिक कार्यक्रम हो रहे हैं. वैसे नाइट कर्फ्यू है लेकिन शराब के लिए रात को निकलने की पर्मिशन है. आम लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.

'एमपी की कानून व्यवस्था को कोरोना हो गया'

एक कदम आगे बढ़कर कमलनाथ ने कहा, प्रदेश की कानून व्यवस्था को कोरोना हो गया है. एक मार्च 2020 को ही हमने कोरोना के बीच गंभीर स्थिति होने की बात कही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश को दूसरे नंबर पर बता रहे हैं . मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था को भी कोरोना हो गया है. छतरपुर में ब्लॉक अध्यक्ष की हत्या हो गई. किसान और छोटा व्यापारी परेशान है. नौजवान भटक रहे हैं. मध्य प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां बिगड़ गई हैं . प्रदेश लगातार कर्ज डूबता जा रहा है.

अब विपक्ष भी लगा रहा 'BJP की वैक्सीन'

'अच्छी तरह याद है 20 तारीख'

कांग्रेस सरकार गिरने के एक साल पूरा होने पर कमलनाथ ने कहा, मुझे याद है 20 मार्च आया था , 20 मार्च आया है और 20 मार्च आएगा. मुझे 20 फरवरी भी याद है जब मध्यप्रदेश में चुनी हुई सरकार को बीजेपी ने खरीद फरोख्त कर गिरा दिया था. हमने जनादेश से सरकार बनाई थी, ना कि सौदाबाजी करके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details