भोपाल। पंचायत चुनाव (MP Panchayat election 2021) के ऐलान पर सियासी जंग शुरू हो गई है. एक तरफ जहां बीजेपी कहती है कि यह पंचायत चुनाव भले ही दलगत नहीं होते, लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता मैदान में डट कर इतिहास बनाने में लगे हुए हैं. कार्यकर्ता जगह-जगह अपनी मेहनत के आधार पर प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजना, जो गांव गरीब तक पहुंच रही हैं, उनके जरिए चुनाव में जीत जीत दर्ज करेंगे.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर लगाया आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी (bjp in MP Panchayat election) पर आरोप लगाते हुए लिखा कि सरकार इन चुनाव से डरी हुई है. वह चुनाव करवाना नहीं चाहती. जब परिसीमन और आरक्षण को लेकर न्यायालय में याचिका पहुंची, तो अचानक शनिवार को जल्दबाजी में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी. यह समझ से परे है. रोटेशन पद्धति से आरक्षण प्रक्रिया के नियमों का पालन क्यों नहीं किया जा रहा. लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन क्यों किया जा रहा है. उन्होंने लिखा कि 2014 के आरक्षण के आधार पर 2021-22 में चुनाव करवाए जा रहे हैं.