मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शिवपुरी की घटना पर सिंधिया ने जताया दुख, कहा-लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई - शिवपुरी की घटना पर सिंधिया ने जताया दुख

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिला अस्पताल में शव के साथ हुई घटना पर दुख जताया है. सिंधिया ने कहा कि उन्होंने इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलवाट से बात की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Oct 16, 2019, 8:27 PM IST

भोपाल। शिवपुरी की जिला अस्पताल में संवेदनहीनता का बड़ा मामला सामने आया है।यहां मृतक बालचंद्र लोधी के एक शव पर चीटियां रेंगती नजर आई. मामले सामने आने के बाद कांग्रेस नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया दुख जताते हुए शर्मिंदगी व्यक्त की है. उन्होंने पूरे मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट मामले की जांच करने की बात कही है.

शिवपुरी की घटना पर सिंधिया ने जताया दुख

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जो घटना शिवपुरी के जिला अस्पताल में घटी है. वह बेहद दुखद है. पीड़ित परिवार के लिए मेरी दिल से संवेदना है. इस संकट की घड़ी में हम उनके साथ हैं. जो घटना घटी है, वह घोर निंदनीय है. इस लापरवाही की वजह से जो दुख पीड़ित परिवार को पहुंचा है. उस पर मैं बहुत शर्मिंदा हूं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से चर्चा कर निवेदन किया है कि उन व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, जिन्होंने यह लापरवाही की है. ताकि एक संदेश जाए कि ऐसा व्यवहार कभी भी किसी भी इंसान के साथ नहीं किया जाएगा. सिंधिया ने दोबारा देते हुए कहा कि सांत्वना इस दुख के समय में परिवार के साथ है और मैं हमेशा उनके परिवार के साथ खड़ा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details