भोपाल: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश में हो रही साम्प्रदायिक हिंसा (Neemuch communal violence) को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. नीमच की घटना को लेकर जीतू पटवारी ने गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री सुबह-सुबह बैठकें करके यह दर्शाते हैं कि उनकी अधिकारियों पर कसावट है. दूसरी तरफ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) लाली, पाउडर लगाकर और बाल काले करके कैमरे के सामने बैठ जाते हैं, पटवारी ने प्रदेश में लॉ-एंड-ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब होने का आरोप भी लगाया. (Jitu Patwari statment on Neemuch incident)
प्रदेश में दो सीएम:जीतू पटवारी ने नीमच में हुई घटना को लेकर गृह मंत्री से इस्तीफे करते हुए कहा कि मप्र में दो सीएम काम कर रहे हैं. प्रदेश के मुखिया सुबह-सुबह बैठक कर यह दर्शाने की कोशिश करते हैं कि अधिकारी उनके बस में हैं, पटवारी ने सवाल किया कि अब दिन में चार बार सीएम अपने को एक्टिव बताते हैं, लेकिन 18 सालों में यह कसावट क्यों नहीं आई.