भोपाल।मध्यप्रदेश साइबर सेल की टीम ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. साइबर सेल की टीम ने दो जालसाजो को गिरफ्तार किया है. जिनके एक खाते से करीब 2 करोड रुपए जब्त किए हैं वही 63 मोबाइल नंबर और 22 बैंक खातों की जानकारी भी पुलिस के हाथ लगी है. है इस गिरोह ने मध्य प्रदेश के करीब आधा दर्जन लोगों को झांसे में लेकर उनसे करीब 4 करोड़ रुपए की ठगी की है
मध्यप्रदेश राज्य साइबर सेल के डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि लंबे समय से मध्य प्रदेश में सीनियर सिटीजन से इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने की शिकायतें मिल रही थी. मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले एक सीनियर सिटीजन से भी जालसाज़ों ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 39 लाख रुपए ठग लिए. इसी तरह का मामला भोपाल से भी सामने आया जहां एक रिटायर्ड डॉक्टर से 1 करोड़ 80 लाख रुपए की ठगी की गई.