मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़े दो जालसाज, इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी की वारदातों को देते थे अंजाम - साइबर सेल

मध्यप्रदेश साइबर सेल की टीम ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों जालसाजों ने मध्यप्रदेश में ठगी की कई वारदातों को अंजाम दिया था. साइबर सेल की टीम ने उनके पास से 2 करोड़ रुपए के साथ 63 मोबाइल फोन और 22 बैंक खातों की जानकारी भी जब्त की है.

साइबर सेल मध्यप्रदेश

By

Published : Jul 29, 2019, 6:44 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश साइबर सेल की टीम ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. साइबर सेल की टीम ने दो जालसाजो को गिरफ्तार किया है. जिनके एक खाते से करीब 2 करोड रुपए जब्त किए हैं वही 63 मोबाइल नंबर और 22 बैंक खातों की जानकारी भी पुलिस के हाथ लगी है. है इस गिरोह ने मध्य प्रदेश के करीब आधा दर्जन लोगों को झांसे में लेकर उनसे करीब 4 करोड़ रुपए की ठगी की है

इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़े दो जालसाज

मध्यप्रदेश राज्य साइबर सेल के डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि लंबे समय से मध्य प्रदेश में सीनियर सिटीजन से इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने की शिकायतें मिल रही थी. मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले एक सीनियर सिटीजन से भी जालसाज़ों ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 39 लाख रुपए ठग लिए. इसी तरह का मामला भोपाल से भी सामने आया जहां एक रिटायर्ड डॉक्टर से 1 करोड़ 80 लाख रुपए की ठगी की गई.

पकड़े गए दोनों बदमाशों ने जालसाजी करने की बात स्वीकार की है. गिरोह का सरगना शशिकांत मुदलियार इससे पहले कई इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट का काम कर चुका है. जिसके चलते उसके पास सीनियर सिटीजंस की इंश्योरेंस पॉलिसी का पूरा डाटा मौजूद है इसके अलावा दूसरे इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाले एजेंट से भी शशिकांत के संपर्क है यह पूरा गिरोह सीनियर सिटीजन को ही अपना निशाना बनाता था.

इसके अलावा राज्य साइबर पुलिस ने लॉटरी और लकी ड्रॉ के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी बीरू तिवारी को भी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. आरोपी लॉटरी और लकी ड्रॉ के नाम पर लोगों से प्रोसेसिंग फीस और टैक्स अपने खातों में जमा करवाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details