रायपुर/भोपाल: भगवान गणेश का एक नाम प्रथमेश भी है. इस नाम का अर्थ प्रथमदेव भी होता है. भगवान गणेश इस ब्रह्मांड के जीव-निर्जीव सबके स्वामी हैं. विवेक और सौम्यता के दाता हैं साथ ही सभी प्रकार के विघ्नों का नाश करने वाले हैं. अपने सौम्य व्यव्हार के चलते भगवान गणेश सभी के प्रिय हैं. मनुष्य अगर अपना कोई भी कार्य करने से पहले गणपति का स्मरण करता है तो उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होती है.
'ऊँ गं गणपतये नमः'
इस मंत्र के साथ भगवान गणेश की आराधना करने से रुके हुए काम सफल होते हैं. क्योंकि भगवान गणेश रिद्धि-सिद्धि के भी दाता हैं. इसलिए उनका पावन स्मरण हमें जटिल कार्यों को भी सफलता पूर्वक संपन्न कराने में सहयोग दिलाता है. भगवान गणेश की सच्चे मन से पूजा करने से विद्यार्थी को ज्ञान, जिन्हें संतान की इच्छा है उनकी इच्छा पूरी होती है, आवश्यकता के अनरूप धन की प्राप्ति होती है. इन सभी वरदानों के अलावा जिन्हें भवसागर से पार होना मुक्ति प्राप्त कर प्रभु शरण में जाना है उन्हें उचित गति भी भगवान गणपति प्रदान करते हैं.