भोपाल। 'काली' डॉक्युमेंट्री फिल्म की विवादास्पद तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, इस बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूरे मामले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए न सिर्फ निंदा की है बल्कि उन्होंने कहा कि फिल्म निर्देशक के खिलाफ इस मामले में मैं FIR दर्ज भी कराएंगे. साथ ही, प्रदेश में इसे बैन करने पर विचार करेंगे.
मां काली के अपमान पर बिफरे नरोत्तम मिश्रा:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि "डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' में काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाना काफी आपत्तिजनक है, इस मामले में FIR करवाने के लिए बोलूंगा और फिल्म मध्यप्रदेश में कैसे प्रतिबधिंत हो इस पर विचार किया जाएगा. अगर तत्काल फिल्म के पोस्टर नहीं हटाए तो आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे."
क्या है पूरा मामला? :फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने 2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. काली नाम की डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर में हिंदू देवी के फिल्मी पात्र को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था. साथ ही, पोस्टर में मां काली के एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा दिखाया गया है.