मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Kaali Poster Row: MP में 'काली' डॉक्युमेंट्री को बैन करने की तैयारी, गृहमंत्री बोले- दर्ज कराएंगे FIR - bhopal latest news

'कॉली' डॉक्युमेंट्री को लेकर विवाद काफी बढ़ता जा रहा है. अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि काली मां को सिगरेट पीते दिखाना बहुत आपत्तिजनक है, इस मामले में मैं FIR कराने के लिए बोलूंगा. यहां तक कि गृहमंत्री ने कहा कि एमपी में इस फिल्म को प्रतिबंधित करने पर भी विचार किया जाएगा. (Kaali Poster Row)

home minister narottam mishra on Kaali Poster Row
एमपी में काली डॉक्युमेंट्री को बैन करने की तैयारी

By

Published : Jul 6, 2022, 11:28 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 11:34 AM IST

भोपाल। 'काली' डॉक्युमेंट्री फिल्म की विवादास्पद तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, इस बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूरे मामले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए न सिर्फ निंदा की है बल्कि उन्होंने कहा कि फिल्म निर्देशक के खिलाफ इस मामले में मैं FIR दर्ज भी कराएंगे. साथ ही, प्रदेश में इसे बैन करने पर विचार करेंगे.

मां काली के अपमान पर बिफरे नरोत्तम मिश्रा:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि "डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' में काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाना काफी आपत्तिजनक है, इस मामले में FIR करवाने के लिए बोलूंगा और फिल्म मध्यप्रदेश में कैसे प्रतिबधिंत हो इस पर विचार किया जाएगा. अगर तत्काल फिल्म के पोस्टर नहीं हटाए तो आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे."

क्या है पूरा मामला? :फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने 2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. काली नाम की डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर में हिंदू देवी के फिल्मी पात्र को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था. साथ ही, पोस्टर में मां काली के एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा दिखाया गया है.

पोस्टर विवाद पर लीना मण‍िमेकलई ने क्या कहा : फिल्म के पोस्टर पर हो रहे विवाद पर फिल्ममेकर लीना मण‍िमेकलई ने ट्वीट करके अपना पक्ष रखा था. उन्होंने कहा था कि फिल्म उन घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती हैं जो उस शाम की है जब काली प्रकट होती हैं और टोरंटो की सड़कों पर टहलती हैं.

Film Kaali Poster : मुसीबत में फंसी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली', बिहार में भी परिवाद दायर

कौन हैं लीना मणिमेकलाई : डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने 2002 में शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री मथप्पा से अपनी फिल्मी सफर को शुरू किया. साल 2011 में लीना की पहली फीचर फिल्म सेंगडल रिलीज हुई थी. धनुष्कोडी के मछुआरों पर यह फिल्म बनी थी. जिनका जीवन श्रीलंका में एथनिक वॉर की वजह से बहुत प्रभावित हो रहा था. फिल्म को लेकर काफी बवाल भी हुआ था. उन्हें कानूनी लफड़े में भी फंसना पड़ा था. लीना मणिमेकलाई फिल्ममेकर के साथ-साथ कवियित्री और एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने कई डॉक्यूमेंट्री, फिक्शन और एक्सपेरिमेंटल पोयम फिल्में बनायी हैं. 5 कविता संकल भी प्रकाशित करवायी हैं.

Last Updated : Jul 6, 2022, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details