भोपाल। मध्य प्रदेश में रंगों का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर तरफ रंग-गुलाल का बोलबाला है, तो हुरियारों की टोलियां भी शहर में धमाल मचाए हुए हैं. कोरोना महामारी के कारण बीते दो सालों से होली का पर्व उत्साह और उमंग से दूर था, लेकिन इस बार कोरोना नियंत्रित है और सारे प्रतिबंध हटाए जा चुके हैं. यही कारण है कि हर तरफ होली नजर आ रही है.(Holi celebrated with happiness in Madhya Pradesh)
विश्वास सारंग ने प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं विश्वास सारंग ने प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं
होली पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि, यह एक ऐसा पर्व है जो समाज की एकरूपता और गठबंधन का संदेश है, जब होली का रंग लगता है तो सब एक रूप हो जाते हैं.
होली के रंग में रंगे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, भाजपा नेताओं संग बुंदेली गानों पर कुछ यूं लगाए ठुमके, देखें Video
वृद्ध आश्रम में भी होली की धूम
भोपाल के वृद्ध आश्रम में भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. बुजुर्गों के साथ कई लोग होली की खुशियां मनाने वृद्ध आश्रम पहुंचे, बेसहारा बुजुर्गों को लोगों ने रंग और गुलाल लगाकर होली का लुफ्त उठाया. इस मौके पर भोपाल के वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों के साथ ही मिलने पहुंचे लोग भी काफी खुश नजर आए.
वृद्ध आश्रम में भी होली की धूम उज्जैन में देखने मिला भाईचारा
विश्व प्रसिद्ध महाकाल की नगरी उज्जैन में होली पर्व पर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की अनोखी मिसाल देखने को मिलती है. विगत 50 वर्षों से 100 से अधिक हिन्दू और मुस्लिम भाई होली पर होलिका का दहन साथ करते आ रहे हैं और एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर त्योहार की शुरुआत करते हैं. मुस्लिम राजा खान का कहना है कि, काफी समय पहले से समाज के लोगों द्वारा दौलतगंज स्थित चौराहे पर हिन्दू और मुस्लिम भाई मिलकर होली मनाते हैं, जिससे आपस में भाईचारा बना रहे और एक-दूसरे के प्रति कोई गलत भावना ना रखे, उसी परंपरा को हम निभा रहे हैं.
उज्जैन में देखने मिला भाईचारा सीएम आवास पर मना होली का भव्य जश्न, 10 लाख की मिठाई खा गए हुरियारे
रंग में मिला भंग
कहते हैं कि, रंग में अगर भंग (भांग) मिल जाए तो उसका मजा दुगना हो जाता है. महाकाल की नगरी उज्जैन में भांग की दुकानों पर रंगो के त्योहार होली का दुगना मज़ा लेने पहुंचे लोगों की भीड़ भांग की दुकान पर नजर आई. दुकान संचालक का कहना है कि, होली आते ही भांग की बिक्री 10 गुना अधिक हो जाती है. लोगों की डिमांड होती है कि, अलग-अलग फ्लेवर में उन्हें भांग मिले.