भोपाल।बीजेपी ने इस बार इलेक्शन में चुनावी रणनीति में ज्यादा ध्यान देती नजर आ रही है, इस बार एमपी के दो-दो नेताओं को गुजरात विधानसभा की हर सीट पर तैनात किया गया है. ये नेता गुजरात प्रदेश इकाई के साथ हाईकमान को हर दिन प्रोग्रेस रिपोर्ट साझा कर रहे हैं. भाजपा ने एमपी के पूर्व विधायक जीतू जिराती को सभी सीटों पर समन्वय की जवाबदारी सौंपी है.(MP BJP senior leaders) (Gujarat Assembly Elections) (Election Commission of India) (MP BJP leaders Duty Gujarat Assembly Elections)
आप से बीजेपी को चुनौती:गुजरात में इस बार बीजेपी (BJP) को कांग्रेस (Congress) के अलावा आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की भी चुनौती है. पार्टी ने रणनीति के तहत चुनावी प्रबंधन में माहिर और अनुभवी लोगों को ड्यूटी लगाई है, गुजरात को क्षेत्रीय समीकरण के हिसाब से चार भागों में बांटा गया है. मध्य गुजरात के जिलों की सीमा मालवांचल के जिलों को छूती है, यहां सांस्कृतिक और खानपान की समानता होने से प्रदेश के नेता बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएगें.