भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी नियुक्तियों के लिए एक लाख पदों पर बंपर भर्ती प्रक्रिया (Bumper recruitment) शुरु होने वाली है. इसका ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने अचारपुरा में एक भूमि-पूजन कार्यक्रम के दौरान किया. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रोजगार है, कुछ ही दिनों में एक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर रही है. राज्य सरकार द्वारा रोजगार के अवसर सृजित करने के साथ उद्यमिता, स्व-रोजगार को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. निजी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, इसे देखते हुए प्रदेश में औद्योगिक विकास और औद्योगिक निवेश की गति को तेज किया गया है.
महामारी के बावजूद रोजगार सृजन में हुई वृद्धि
पिछले 17 महीने में कोरोना महामारी के बावजूद 384 इकाइयों को 840 एकड़ भूमि आवंटित की गई. इससे 11 हजार करोड़ पूंजी निवेश और 22 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा. प्रदेश में कोरोना संकट की परिस्थितियों के बाजवूद औद्योगिक इकाइयों की संख्या में 48 प्रतिशत, भूमि आवंटन में 32 प्रतिशत, पूंजी निवेश में 33 प्रतिशत और रोजगार सृजन में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. गोकुलदास एक्सपोर्ट्स द्वारा प्रस्तावित इकाई 10 एकड़ भूमि पर बनेगी. कंपनी द्वारा 110 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश किया जाएगा, जिसमें चार हजार से अधिक स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा. साथ ही प्लांट में तीन चौथाई से अधिक महिलाएं कार्य करेंगी, इस इकाई से ही लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
'ईज ऑफ डूईंग' बिजनेस में प्रदेश की लम्बी छलांग