भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीपावली के एक दिन बाद मनाए जाने वाले गोवर्धन पूजा पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर उन्होंने प्रकृति और पशुओं के संरक्षण का संदेश भी दिया है.
पूर्व CM शिवराज ने दी गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं, लोगों से की प्रकृति को बचाने की अपील - पूर्व CM शिवराज
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गोवर्धन पर्व की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रकृति और पशुओं को बचाने का संदेश भी दिया है.
गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह पर्व प्रकृति और प्राणियों को बचाने का संदेश देता है. इस पर्व को मनाना तभी सार्थक होगा, जब हम प्राकृतिक संसाधनों और पशुओं से प्रेम करेंगे.
शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से कहा कि गाय हम पर बहुत उपकार करती है. हिंदू धर्म के अनुसार गाय में 33 करोड़ देवताओं का वास होता है. सब प्राणियों में एक सी चेतना है, इसलिए पेड़ों और पशुओं को बचाने का प्रयास करना चाहिए. गायों और पेड़ों की संख्या में वृद्धि से स्वास्थ्य और धन मिलेगा.