भोपाल। फर्जी नियुक्ति मामले में फंसे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ब्रज किशोर कुठियाला के कोर्ट में पेश होने के बाद अब EOW कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेगा. EOW कार्रवाई जारी रखने सहित कोर्ट के सामने ये आवेदन भी लगाएगा कि कुठियाला अब तक जांच एजेंसी के सामने पेश नही हुए हैं, लिहाजा उनके खिलाफ फरारी की उद्धघोषण को जारी रखा जाए.
बीके कुठियाला की संपत्ति पर लटकी कुर्की की तलवार, EOW पेश करेगा रिपोर्ट - बीके कुठियाला के खिलाफ रिपोर्ट पेश करेगा ईओडबल्यू
फर्जी नियुक्ति मामले में फंसे एमसीयू के पूर्व कुलपति ब्रज किशोर कुठियाला के खिलाफ कोर्ट में ईओडब्ल्यू अपनी रिपोर्ट पेश करेगा. जिसमें बीके कुठियाला के खिलाफ फरारी की उद्धघोषण को जारी रखे जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा क्योंकि कुठियाला एक बार भी EOW के सामने पेश नहीं हुए हैं.
बताया जा रहा है कि कोर्ट को EOW कुठियाला के खिलाफ फरारी उद्घोषणा जारी रखने का आवेदन देगी, जबकि कोर्ट को इस बात से भी अवगत कराया जाएगा कि कुठियाला कोर्ट में तो पेश हो चुके हैं, लेकिन अब तक भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं. लिहाजा उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 83 यानी कि संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाए.
बता दें कि लंबे समय से फरार माखनलाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला हाल ही में स्पेशल कोर्ट में पेश हुए थे. उन्होंने संपत्ति कुर्क की कार्रवाई नहीं करने की कोर्ट से गुहार लगाई थी. इसी आवेदन के आधार पर कोर्ट ने EOW से अपनी रिपोर्ट मांगी है. अब शुक्रवार को EOW ने अपनी रिपोर्ट पेश करेगा. जिसके बाद इस मामले में आगे क्या किया जाना है इस पर कोर्ट फैसला सुनाएगी.