मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दिग्विजय सिंह के समर्थकों ने मंत्री सिंघार का फूंका पुतला, मीडिया प्रभारी ने कहा कोई विवाद नहीं - वन मंत्री

दिग्विजय सिंह समर्थकों ने वन मंत्री उमंग सिंघार का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया. इससे पहले सिंघार ने पूर्व सीएम पर कई गंभीर आपरो लगाए थे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका मंत्री का पुतला

By

Published : Sep 4, 2019, 6:15 PM IST

भोपाल। कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीच अब हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के समर्थकों ने वन मंत्री उमंग सिंघार का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया है. इससे पहले सिंघार ने दिग्विजय सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका मंत्री का पुतला

दरअसल उमंग सिंगार के बंगले के बाहर दिग्विजय सिंह समर्थकों ने उनका पुतला फूंका कर विरोध जताया. पुतला दहन के समय बंगले के बाहर कांग्रेस मीडिया प्रभारी शोभा ओझा भी मौजूद थी, हालांकि जब इसको लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की पुतला किसने फूंकने वालों में कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल नहीं था. उन्होंने कहा कि हो सकता है इसमें बीजेपी की साजिश हो.

कांग्रेस मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने कहा कि दिग्विजय सिंह और वन मंत्री उमंग सिंगार के बीच जो भी विवाद चल रहा था उसका पटाक्षेप हो चुका है, मुख्यमंत्री कमलनाथ और दीपक बाबरिया के सामने वन मंत्री उमंग सिंघार ने अपनी बातें रख दी है और अब कोई भी नाराजगी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details