मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

CAA के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार- दिग्विजय सिंह - MADHYA PRADESH NEWS UPDATES

भोपाल के इलबाद मैदान में नागरिकात संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी के खिलाफ जारी प्रदर्शन में दिग्विजय सिंह ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कानून को राजनीतिक लाभ के लिए लाया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को भोपाल में सत्याग्रह कर रहे लोगों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा करनी चाहिए.

Digvijay Singh in Iqbad Maidan
इकबाल मैदान में दिग्विजय सिंह

By

Published : Jan 23, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Jan 23, 2020, 9:55 AM IST

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर एक जनवरी से इकबाल मैदान पर लोग सत्याग्रह कर रहे हैं और इन लोगों का सत्याग्रह अब भी जारी है. देर रात सत्याग्रह कर रहे लोगों को अपना समर्थन देने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी यहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना

दिग्विजय सिंह ने CAA और NRC को गैर जरूरी बताते हुए इसे देश के नागरिकों को गुमराह करने की साजिश करार दिया.उन्होंने कहा कि जो कानून देश के संविधान के मुताबिक पहले से लागू था, उसमें छेड़छाड़ करने की क्या जरूरत पड़ गई. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकता के लिए पहले से लागू 14 साल की बाध्यता को हटाकर 5 साल कर दिया जाना महज देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने की साजिश है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए लागू किया जाना और उसमें भी एक धर्म के लोगों के लिए अलग व्यवस्था बताना किसी स्वस्थ सरकार का नजरिया नहीं कहा जा सकता. दिग्विजय ने कहा कि हम इस कानून को मानने को राजी नहीं हैं. आंदोलन कर रहे लोगों को उन्होंने विश्वास दिलाया है कि इस काले कानून के खिलाफ हम और हमारे साथी हमेशा खड़े रहेंगे.


दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अकेले-अकेले ही मन की बात कर लेते हैं और जनता के मन की बात नहीं सुनते. पीएम मोदी को सलाह देते हुए दिग्विजय ने कहा कि वो जिस तरह से चाय पर चर्चा करते हैं वैसे ही भोपाल के इकबाल मैदान आएं और यहां लोगों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा करें, क्योंकि संवाद से ही सारी समस्याओं का हल संभव है.

Last Updated : Jan 23, 2020, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details