मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

PCC अध्यक्ष के लिए दिग्विजय सिंह सोनिया गांधी की पहली पसंद, सीएम का भी मिला साथ - दिग्विजय सिंह बन सकते है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि उनके नाम का सुझाव खुद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिया है, जबकि सीएम कमलनाथ भी सोनिया गांधी की इस राय पर अपनी सहमति जता चुके हैं. इन सब चर्चाओं के बीच सीएम कमलनाथ दिल्ली रवाना हो गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के नाम का ऐलान जल्द ही हो सकता है.

सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह

By

Published : Aug 29, 2019, 5:49 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चल रही चर्चाओं के बीच अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम भी तेजी से उभरकर सामने आ रहा है. दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की पसंद बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस नाम का सुझाव खुद सोनिया गांधी ने दिया है. उनका मानना है कि मध्यप्रदेश के बारे में दिग्विजय सिंह अनुभवी हैं और फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं होने के चलते उन्हें मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

दिग्विजय सिंह बन सकते हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

इस दौरान सीएम कमलनाथ भी दिल्ली रवाना हो गए हैं. जिससे नई सियासी अटकलें लगनी शुरु हो गई है. माना जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व ने सीएम कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय करने के लिए दिल्ली बुलाया है, लेकिन दिग्विजय सिंह का नाम इस प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में आने के बाद सियासी पारा गर्मा गया है. खास बात यह भी है कि दिग्विजय सिंह पहले भी प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और सूबे में उनका बड़ा जनाधार है.

अनुभव और जनाधार के चलते सामने आया दिग्विजय सिंह का नाम
बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने ही प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दिग्विजय सिंह का नाम आगे बढ़ाया. उनका तर्क है कि दिग्विजय सिंह के पास राजनीतिक अनुभव होने के साथ-साथ अब भी प्रदेश में बड़ा जनाधार है. जो विधानसभा चुनाव और नर्मदा यात्रा के दौरान देखने को मिला था. फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर भी दिग्गी राजा के पास कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं है. इसलिए उन्हें यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. खास बात यह भी है कि सोनिया गांधी की राय पर सीएम कमलनाथ भी अपनी सहमति जता चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ कई दिग्विजय सिंह का नाम सामने आने के बाद उनके गुट के लोग भी सक्रिय हो गए हैं.

इस बारे में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि चर्चाएं चल रही हैं. प्रदेश अध्यक्ष की भी हैं और बहुत सी संगठनात्मक चर्चाएं भी हैं. प्रदेश स्तर पर निर्णय लेने के लिए केंद्रीय नेतृत्व की अनुमति लेना पड़ती है. उन सब चीजों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री समय-समय पर दिल्ली जा रहे हैं, चर्चाएं हो रही हैं और निश्चित ही प्रदेश को भी नया नेतृत्व कमलनाथ दिलवाने वाले हैं. नए स्वरूप और नए ताकत के साथ फिर से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की नई नींव खड़ी करने कांग्रेस तैयार है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह वरिष्ठ नेता है यदि वह कांग्रेस की कमान संभालेंगे तो यह पार्टी का सौभाग्य होगा. उनका नेतृत्व निश्चित ही एक नई ताकत और नया स्वरूप पैदा करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details