भोपाल. देश के पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर भी कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जमकर ट्विटर वॉर चल रहा है. जिसकी शुरूआत कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने की. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो ट्विवीट किया है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए सवाल उठाया कि अब मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं. जिसका बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें करार जवाब दिया है.
दिग्विजय की फोटो में क्या
पं. नेहरु की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर दो फोटो शेयर की. पहली फोटो में नेहरु प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टाइन के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरी फोटो में पीएम मोदी योग गुरु रामदेव के साथ हैं. दिग्विजय सिंह ने इन फोटो के साथ लिखा अब मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है. यह चित्र ही काफी है.