भोपाल। राजधानी भोपाल में आज दिनभर राजनीतिक हलचल बनी रहेगी. कांग्रेस और बीजेपी के कई कार्यक्रम आज दिन भर होने वाले हैं. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के प्रदेश में टैक्स फ्री होने पर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो सकता है. जिसके चलते सिनेमाघरों के पास सुरक्षा बढ़ाई गई है. हिंदी दिवस के अवसर पर राजधानी में कई सरकारी कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके अलावा आंगनाबाड़ी में बच्चों को अंडा बांटे जाने की योजना पर आज महिला एवं बाल विकास की बैठक होगी. 22 हजार करोड़ का बजट की वजह से यह योजना अधर में लटकती नजर आ रही है. क्योंकि योजना के सरकार के पास बजट का आभाव नजर आ रहा है.
इंदौर। शुक्रवार का दिन इंदौर में दिनभर हलचल रहेगी. शुक्रवार को रिलीज हो रही दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर कई जगह पर विरोध प्रदर्शन होने की भी खबरें हैं. जिसके चलते सिनेमाघरों पर पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगा. स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम लगातार इंदौर के विभिन्न जगहों का दौरा कर रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट अपनी विधानसभा के साथ देपालपुर विधानसभा का दौरा कर सकते हैं. बीजेपी नागरिकता कानून के समर्थन में इंदौर में 12 जनवरी को रैली निकलने वाली है. जिस पर बीजेपी तैयारियों में जुटी है.