भोपाल। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में भोपाल जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएं. जबकि धारा 144 समय-समय पर शहर में जारी रहेगी. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो.
रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, भोपाल में जारी रहेगी धारा-144
भोपाल में आज हुई जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि शहर में समय-समय पर धारा 144 जारी रहेगी. जबकि रविवार को शहर में टोटल लॉकडाउन रहेगा.
बैठक में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि शहर में कोरोना के प्रोटोकाल के तहत बेहतर काम चल रहा है. अधिकारी इसका लगातार निरीक्षण करे. सबसे ज्यादा नजर होम क्वारेंटाईन में रखे गए लोगों पर रखी जाए. अगर कोई भी इसका उल्लंघन करता है तो उसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को दी जाए.
वही स्थानीय बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने रविवार को एक दिन के लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए व्यवस्था बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि रविवार को बाहर से आने वाले लोगो के लिए व्यवस्था बनाई जाए. ताकि किसी को परेशानी न हो. राजधानी होने के चलते भोपाल में हर दिन बाहर से लोगों का आना जाना रहता है. ऐसे में लॉकडाउन में उन्हें परेशानी होती है. इसलिए जरुरी है कि बाहर से आने वाले लोगों का भी ध्यान रखा जाए. बैठक एसपी और कलेक्टर भी मौजूद थे.