ग्वालियर।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना (Corona) संक्रमण के कारण मारे गए लोगों के परिजनों के साथ धरना प्रदर्शन किया, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की मांग है कि जिन लोगों की पहली और दूसरी लहर में मौतें हुई हैं, उनके परिवार के लोगों को सरकार 5 लाख रुपए का मुआवजा दे, परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाए, क्योंकि सरकार की लापरवाही के चलते लोगों को अपनी जान देना पड़ी है.
मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी दे सरकार
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं में मंगलवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का आरोप है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में केंद्र और राज्य सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदइंतजामी के चलते लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, माकपा का आरोप है कि कोरोना आपदा की दूसरी लहर का मुकाबला करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को जिस तरह से तैयारियां करनी चाहिए थी, वह नहीं की गई.
कोरोना से निपटने में सरकार रही फेल