मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में कोरोना का कहर: भोपाल में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के पार

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी बढ़ते जा रहे हैं, प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्य 454 हो गई है, जबकि भोपाल में भी आज 14 नए मरीज मिलने के बाद शहर में मरीजों की संख्या 109 हो गई. जबकि इंदौर में भी 235 पॉजिटिव मरीज हैं. अब तक 33 लोग कोरोना के चलते दम तोड़ चुके हैं.

corona update
कोरोना वायरस

By

Published : Apr 10, 2020, 12:40 PM IST

भोपाल। प्रदेश कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज सुबह तक प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 454 तक पहुंच गयी है. अगर बात राजधानी भोपाल की करें तो आज सुबह 14 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे भोपाल में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है.

भोपाल में आज सुबह जो 14 नए केस सामने आए उनमें गांधी मेडिकल कॉलेज की दो जूनियर डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इनमें से एक महिला डॉक्टर गायनिक विभाग और एक महिला डॉक्टर पीएसएम विभाग की है. प्रदेश में अब तक 33 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जबकि 25 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए है जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

भोपाल में 109 तो इंदौर में 235 मरीज

बात अगर राजधानी भोपाल की करें तो शहर में अब कुल 109 मरीज पॉजिटिव हैं, जबकि इंदौर में 235 मरीज कोरोना के पॉजिटिव हैं. इंदौर अकेले में 23 लोगों की मौत कोविड-19 के चलते हो गई. जिससे इंदौर में हड़कंप मचा हुआ.

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मरीजों के आंकड़े

  • छिंदवाड़ा में 24
  • उज्जैन में 16 (5 मरीजों की मौत)
  • खरगोन में 14
  • मुरैना में 13
  • विदिशा में 13
  • जबलपुर में 9
  • होशंगाबाद में 6
  • ग्वालियर 6
  • खंडवा में 5
  • देवास में 3, (एक मरीज की मौत)
  • शिवपुरी में 2
  • रायसेन में 1
  • धार में 1
  • श्योपुर में 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details