मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

रामेश्वर शर्मा को प्रोटेम स्पीकर बनाने पर कांग्रेस का विरोध, जगदीश देवड़ा को पद से हटाने की मांग - Minister Jagdish Deora

मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान जारी है. हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा को मध्य प्रदेश विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं.

Rameshwar Sharma
रामेश्वर शर्मा

By

Published : Jul 5, 2020, 7:34 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान जारी है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा को मध्यप्रदेश विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाने के फैसले पर विवाद पैदा हो गया है. रामेश्वर शर्मा को मध्य प्रदेश विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया, जिसे कांग्रेस ने अवैध करार दिया है और इसे निरस्त करने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा है कि रामेश्वर शर्मा ने पिछले 5 साल में कभी स्पीकर पैनल में काम नहीं तो फिर उन्हें प्रोटेम स्पीकर कैसे बनाया जा सकता है.

कांग्रेस नेता और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जेपी धनोपिया ने कहा है कि रामेश्वर शर्मा को प्रोटेम स्पीकर बनाकर बीजेपी ने सभी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को दरकिनार कर दिया है, क्योंकि प्रोटेम स्पीकर उस विधायक को बनाया जाता है जो वरिष्ठ हो और पिछले 5 साल के कार्यकाल में स्पीकर पैनल में काम कर चुका हो.

जेपी धनोपिया ने कहा है कि जगदीश देवड़ा को मंत्री पद देकर बीजेपी ने सरासर गलत किया है. क्योंकि प्रोटेम स्पीकर को किसी अन्य पद पर नियुक्त नहीं किया जा सकता है जबकि जगदीश देवड़ा ने 2 जुलाई को सुबह 11 बजे मंत्री पद की शपथ ली और शाम 4 बजे प्रोटेम स्पीकर पद से त्यागपत्र दे दिया. जेपी धनोपिया इस घटनाक्रम की सर्वदलीय कमेटी गठित कर जांच कराने की मांग की है और कहा है की देवड़ा को मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details