मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

CAA के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा आंदोलन, नेहरू प्रतिमा से राजभवन तक शांति मार्च

मध्यप्रदेश कांग्रेस 25 दिसंबर को शांति मार्च करने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में राजधानी भोपाल में दोपहर 12 बजे शांतिपूर्ण आंदोलन किया जाएगा.

peace march against CAA in bhopal
25 दिसंबर को कांग्रेस का शांति मार्च

By

Published : Dec 21, 2019, 11:20 PM IST

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस 25 दिसंबर को शांति मार्च करने जा रही है. देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ये शांति मार्च करेगी. इसे सफल बनाने के लिए शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक अहम बैठक बुलाई गई, जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारियों, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

CAA के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा आंदोलन

कांग्रेस ने दावा किया है कि इस आंदोलन में प्रदेश भर से लोग शामिल होने आएंगे और करीब 25 हजार लोग शांति मार्च का हिस्सा बनेंगे. आंदोलन को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक में आए कांग्रेसियों को 25 दिसंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन के बारे में अवगत कराया.

बैठक में बताया गया कि 25 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में राजधानी भोपाल में दोपहर 12 बजे शांतिपूर्ण आंदोलन किया जाएगा. प्रदेश के सभी जिलों से 25 हजार से अधिक कांग्रेसी इस आंदोलन में शामिल होंगे. आंदोलन के तहत शांति मार्च रोशनपुरा चौराहे पर स्थित नेहरू प्रतिमा से राजभवन तक किया जाएगा.

वकील, डॉक्टर और व्यापारी होंगे शामिल
आंदोलन के बारे में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन के प्रभारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ जिन राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन किया है. उन दलों के प्रतिनिधि के अलावा प्रबुद्ध नागरिक, सभी धर्म के लोग, वकील, डॉक्टर और व्यापारी भी शामिल होंगे. आंदोलन में शामिल होने के लिए 25 हजार लोगों का लक्ष्य भी रखा गया है. करीब डेढ़ किलोमीटर तक होने वाला शांति मार्च पूरी तरह से गांधीवादी तरीके से कहा होगा.

बीजेपी ने साधा शांति मार्च पर निशाना
इस आंदोलन को लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि कांग्रेस जो कुछ भी कर रही है. उसको देखकर लगता है कि वो शांति मार्च नहीं, बल्कि मारकाट मार्च कर रही है. कांग्रेस इस देश में आग लगा देना चाहती है. कांग्रेस का नारा डिवाइड एंड रूल है, यही कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस अगर एक जिम्मेदार पार्टी होती, तो वो लोगों को बताती कि हिंदू हो या मुसलमान इससे किसी को खतरा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details