मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अब नाॅन AC में सफर नहीं करेगा शिवराज मंत्रिमंडल, कांग्रेस बोली- मंत्रियों को पसंद नहीं आया सीएम का आइडिया - शिवराज कैबिनेट नहीं करेगा नॉन एसी में सफर

प्रदेश में सवा दो साल बाद शुरू हो रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में यात्रियों के साथ शिवराज मंत्रिमंडल के सफर का इरादा बदल गया है, अब शिवराज मंत्रिमंडल नाॅन एसी डिब्बे में सफर नहीं करेगा.(MP Chief Minister Teerth Darshan Yojana)

MP Chief Minister Teerth Darshan Yojana
अब नाॅन एसी में सफर नहीं करेगा शिवराज मंत्रिमंडल

By

Published : Apr 5, 2022, 8:37 PM IST

भोपाल। प्रदेश में सवा दो साल बाद शुरू हो रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में यात्रियों के साथ शिवराज मंत्रिमंडल के सफर का इरादा बदल गया है, अब शिवराज मंत्रिमंडल नाॅन एसी डिब्बे में सफर नहीं करेगा. इसको लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गर्मी में नाॅन एसी में सफर का सीएम का आइडिया मंत्रियों को पसंद नहीं आया, इसलिए मंत्रियों ने इसे बदलवा दिया. (MP Chief Minister Teerth Darshan Yojana)

अब नाॅन एसी में सफर नहीं करेगा शिवराज मंत्रिमंडल

कैबिनेट में बदला आईडिया:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में विचार-विमर्श के बाद बिना एसी के डिब्बे में भोपाल से काशी तक के एक साथ सफर के आइडिया को बदल दिया गया है. अब तय किया गया है कि शिवराज मंत्रिमंडल एक साथ एक ट्रेन में काशी की यात्रा करने के स्थान पर अब एक-एक मंत्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अलग-अलग स्थानों पर जाने वाली ट्रेन में जाएंगे. इससे सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मंत्री ज्यादा से ज्यादा तीर्थ यात्रा करने वाले बुजुर्ग यात्रियों से संपर्क कर सकेंगे और इन ट्रेनों की व्यवस्थाएं देख सकेंगे. मध्यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंत्री अपनी-अपनी सुविधा से ट्रेन का चयन कर सकेंगे, सफर के दौरान यात्रा में आने वाली समस्याओं को समझा जा सके और उन्हें दूर किया जा सके.

पहले एक ट्रेन में करना था सफर:इसके पहले सरकार द्वारा तय किया गया था कि 19 अप्रैल को भोपाल से वाराणसी जाने वाली ट्रेन में 2 एक्स्ट्रा बोगियां लगाई जाएंगी. इन नाॅन एसी बोगी में मुख्यमंत्री और मंत्री सफर करेंगे, जिससे लोगों को यह मैसेज दिया जा सके कि यह आम लोगों की सरकार है और आम श्रृद्धालुओं की तरह नाॅन एसी में सफर करती है. हालांकि सरकार द्वारा अब सरकार कर प्लाॅन बदले जाने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.

बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराएगी शिवराज सरकार, जानिए कब रवाना होगी ट्रेन

एसी गाड़ियों में सफर के आदी भाजपा मंत्री: कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने आरोप लगाया है कि नाॅन एसी में भोपाल से वाराणसी के सफर का सीएम का आइडिया मंत्रियों को पसंद नहीं आया, इसलिए एसी गाड़ियों में सफर के आदी मंत्रियों ने यह आइडिया ही बदलवा दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ दिखावे के लिए काम करती है.

कोरोना के बाद से बंद है यात्रा:मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना कोरोना के बाद से ही बंद है, प्रदेश से आखिरी ट्रेन 27 दिसंबर 2019 को रवाना हुई थी, उसके बाद अब 19 अप्रैल 2022 को काशी विश्वनाथ की यात्रा से इस योजना की फिर से शुरूआत हो रही है. दूसरी ट्रेन खंडवा से द्वारका और तीसरी ट्रेन रतलाम से वैष्णोदेवी के लिए रवाना होगी. बता दें कि 19 अप्रैल को भोपाल से रवाना होने वाली ट्रेन में भोपाल और सागर संभाग के यात्री जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details