भोपाल। सत्ता के संरक्षण में देश में फल-फूल रहा ड्रग माफिया. (protection of drugs mafia)कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ये गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 1,75,000 करोड़ रुपए की 25000 किलो हीरोइन बाजार में आ चुकी है जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा को सीधा खतरा है. कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल (Congress Spokesperson Shakti Singh Gohil)ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार(Modi Government) देश के युवाओं को नशे में धकेल कर उनके भविष्य की सुपारी ले रही है. शक्ति सिंह गोहिल से खास बातचीच की ईटीवी भारत ने.
मोदी सरकार ने ली युवाओं के भविष्य की सुपारी, कांग्रेस का गंभीर आरोप, बताएं गुजरात में कैसे आई हजारों करोड़ की हेरोइन - कैसे आई 20 हजार करोड़ की हेरोइन
कांग्रेस ने अब केन्द्र सरकार पर ड्रग्स माफिया को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि गुजरात में पकड़ी गई 21 हजार करोड़ की हेरोइन इसका सबूत है. अभी तक इस ड्रग्स के मालिक का पता नहीं चला है. गोहिल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश के युवाओं को नशे में धकेल कर उनके भविष्य की सुपारी ले रही है.
सवाल- गुजरात में ड्रग्स पकड़ाए जाने को मामला जो कांग्रेस ने उठाया है,उस पर आपका क्या कहना है.
जवाब- बड़े दुख की बात है कि हमारे देश में करोड़ों रुपए की हेरोइन आई है. इस देश को और युवा धन को अगर हम नशे के रास्ते में लाते हैं तो देश बर्बाद हो जाएगा.चाणक्य जी ने भी यही कहा था. गुजरात के अडानी मुंद्रा पोर्ट पर एक टर्मिनल से जो दुबई बेस्ड कंपनी का है ,वहां से हेरोइन आई जो 3000 किलो ग्राम का था ,25 हजार करोड़ का पकड़ा गया और उसमें किसको पकड़ा. 4 लाख रुपए के बीच के एजेंट को पकड़ा,मेन आदमी कौन है ,आज तक पता नहीं चल पाया है. इसी जांच के दौरान ये पर्दाफाश हुआ कि एक लाख 75 हजार करोड़ की हेरोइन जून 2021 में भी देश में आई थी, जो कि आज तक पकड़ी नहीं गई. ना उसकी ठीक से जांच हो रही है. देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं तो चौकीदार हूं, तो चौकीदार सो रहा था या भागीदार है इसमें.
सवाल- कांग्रेस इस मसले पर क्या चाहती है.
जवाब- हम चाहते हैं कि राष्ट्र की सुरक्षा के मामले के चलते सुप्रीम कोर्ट के दो सिटिंग जज का कमीशन बनाकर इसकी जांच हो.
सवाल- गुजरात की राजनीति में दलित नेता जिग्नेश मेवानी का प्रवेश हुआ है,किस तरह से गुजरात कांग्रेस आगामी चुनाव की तैयारी में लगी हुई है. क्या दलित राजनीति पर आगे बढ़ेगी कांग्रेस.
जवाब- देखिए, हमारा सबके लिए एक ही संदेश है कि जिस तरह से एक माहौल बना है,लोकतंत्र का खून किया जा रहा है. एक सुल्तान अपनी सुल्तानी चलाते हुए देश को चला रहे हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम आसामान छू रहे हैं, किसान बर्बाद हो रहे हैं, युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. कोरोना में जिस तरह से गलतियां की गई पूरी दुनिया ने देखा. हमने जो गलतियां की उसकी वजह से हमारे देश में बहुत लोगों ने जानें गंवाई. गुजरात में सभी जाति और धर्म के लोग कांग्रेस का समर्थन करेंगे और हम सभी का आशीर्वाद मांगते हैं.
सवाल- गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्या तैयारी है.
जवाब- हमारी तैयारी है कि सब साथ मिलकर एक कलेक्टिव लीडरशिप देकर गुजरात का चुनाव लड़ेंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद के साथ वहां पर कांग्रेस की सरकार बनेगी.
सवाल- पंजाब में जिस प्रकार से उठापटक चली है, दलित राजनीति के तहत सीएम बनाया गया और फिर पीसीसी चीफ सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया,तो क्या वहां दलित कार्ड फेल हो गया.
जवाब- कोई कार्ड फेल नहीं हुआ है. हमारे यहां इंटरनल डेमोक्रेसी है तो कुछ चीजें होती हैं. पर इंटरनल डेमोक्रेसी और इनडिसिप्लेन के बीच पतली रेखा होती है.अशिष्ट नहीं होना चाहिए. पर आंतरिक लोकतंत्र जरूर होना चाहिए तो इसी का नतीजा है. एप्रोप्रिएट टाइम पर हमारे पंजाब के इंचार्ज आगामी दिनों में जानकारी देंगे।
सवाल-मध्य प्रदेश में आगामी कुछ दिनों में उपचुनाव होने वाले हैं,क्या तैयारी चल रही है.क्या यहां पर भी गुटबाजी दिखाई देगी.
जवाब- मप्र में सब साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि उपचुनाव के नतीजे जनता के आशीर्वाद से मप्र में कांग्रेस के फेवर में होंगे.