भोपाल। ओबीसी आरक्षण को लेकर कमलनाथ ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में 23 ऐसे स्थान हैं, जहां एक भी ओबीसी वर्ग का आरक्षण नहीं हुआ. सरकार सिर्फ होर्डिंग लगाकर बधाई देने में पैसे खर्च कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि निकाय चुनाव इसलिए अप्रत्यक्ष करा रहे हैं, ताकि जो चुनकर आएंगे तो दवाब बनाएंगे. निकाय चुनाव में टिकट को लेकर कमलनाथ ने कहा कि जो काबिल होगा, उसे ही टिकट दिया जाएगा.
काबिल को दिया जाएगा टिकट: आगामी नगरीय निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए उम्मीदवारों के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि, जो काबिल उम्मीदवार होंगे उन्हें टिकट दिया जाएगा. 8 से 9 उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है, अगर कोई विधायक जीतने की स्थिति में होगा तो उसे टिकट देंगे. टिकट के लिए हमने सर्वे करवा लिया है, हमारा एक ही क्राइटेरिया है विनिंग कैंडीडेट. विधायक हो, उसकी पत्नी या बेटा जीतने वाला होगा तो टिकट दिया जाएगा.