मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता पत्नी-पुत्रों को भी देगी महापौर का टिकट, कमलनाथ ने कराया सर्वे, बीजेपी पर निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ओबीसी आरक्षण को लेकर बीजेपी पर फिर से निशाना साधा. उन्होनें कहा कि सरकार सिर्फ होर्डिंग लगाकर बधाई देने में पैसे खर्च कर रही है, कई स्थान ऐसे हैं जहां एक भी ओबीसी वर्ग का आरक्षण नहीं हुआ. जबकि जहां 50 फीसदी ओबीसी वर्ग हैं, वहां संविधान में संशोधन किया जा सकता है. महापौर चुनाव में टिकट देने के सवाल पर नाथ ने कहा कि, हमारा एक ही क्राइटेरिया है विनिंग कैंडीडेट. विधायक हो, उसकी पत्नी या बेटा जीतने वाला होगा तो टिकट दिया जाएगा.

Kamal Nath conducted survey regarding mayor election
महापौर चुनाव को लेकर कमलनाथ ने कराया सर्वे

By

Published : May 29, 2022, 9:13 PM IST

भोपाल। ओबीसी आरक्षण को लेकर कमलनाथ ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में 23 ऐसे स्थान हैं, जहां एक भी ओबीसी वर्ग का आरक्षण नहीं हुआ. सरकार सिर्फ होर्डिंग लगाकर बधाई देने में पैसे खर्च कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि निकाय चुनाव इसलिए अप्रत्यक्ष करा रहे हैं, ताकि जो चुनकर आएंगे तो दवाब बनाएंगे. निकाय चुनाव में टिकट को लेकर कमलनाथ ने कहा कि जो काबिल होगा, उसे ही टिकट दिया जाएगा.

काबिल को दिया जाएगा टिकट: आगामी नगरीय निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए उम्मीदवारों के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि, जो काबिल उम्मीदवार होंगे उन्हें टिकट दिया जाएगा. 8 से 9 उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है, अगर कोई विधायक जीतने की स्थिति में होगा तो उसे टिकट देंगे. टिकट के लिए हमने सर्वे करवा लिया है, हमारा एक ही क्राइटेरिया है विनिंग कैंडीडेट. विधायक हो, उसकी पत्नी या बेटा जीतने वाला होगा तो टिकट दिया जाएगा.

कमलनाथ की भूल! जानें- क्या है नियुक्ति विवाद, क्यों राजभवन में दर्ज हुई शिकायत?

ओबीसी मामले में ठगा: कमलनाथ ने आरोप लगाया कि पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय हुआ है. बीजेपी ने मजबूरी में प्रस्ताव पास किया है, यह इनकी मर्जी के खिलाफ है. प्रदेश में 23 ऐसे स्थान हैं, जहां एक भी ओबीसी वर्ग को आरक्षण नहीं मिला. अब सरकार सिर्फ होर्डिंग लगाकर बधाई देने में पैसा खर्च कर रही है. जबकि जहां 50 फीसदी ओबीसी वर्ग हैं, वहां संविधान में संशोधन किया जा सकता है. हमने विधानसभा सत्र बुलाने की भी बात कही, लेकिन यह सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए और यह परिणाम आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details