भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान बिलों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि कांग्रेस और कुछ किसान संगठन किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं, जबकि जो किसान विधेयक लाए गए हैं, वह किसानों की आय बढ़ाएंगे और किसान आत्म निर्भर होगा.
कांग्रेस और कुछ तथाकथित किसान संगठन किसानों को भड़काकर आंदोलन करा रहे हैं- कमल पटेल
दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को लेकर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि किसान और कुछ तथाकथित किसान संगठन किसानों को भड़काकर आंदोलन करा रहे हैं.
कमल पटेल ने कहा, कांग्रेस किसानों को भड़का कर आंदोलन कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी जो तीन नए कानून लेकर आए हैं. उस पर देश के किसानों ने मुहर लगाई है. इसलिए मध्यप्रदेश, बिहार, गुजरात और उत्तर प्रदेश सभी जगह भाजपा बहुमत में आई है. कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है. एमएसपी बंद हो जाएंगी, मंडियां बंद हो जाएंगी, ऐसी खबरें फैला रही है. इस नए एक्ट से एक देश एक बाजार हो जाएगा, किसान की आय बढ़ेगी और वह आत्मनिर्भर हो जाएगा, यह बिल किसानों के हित में हैं. हम इसका कैंप लगाकर प्रचार-प्रसार भी करेंगे.