भोपाल। रामनवमी के जुलूस के बाद खरगोन में भड़की हिंसा को लेकर मध्यप्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. दिग्विजय सिंह के विवादित ट्वीट के बाद बैकफुट पर आई कांग्रेस ने अब खरगोन जाने का प्लान बनाया है. हिंसा ग्रस्त इलाके की जांच करने और पीड़ित लोगों से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस का एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही खरगोन जाएगा. कांग्रेस नेता अरुण यादव के मुताबिक पूर्व सीएम कमलनाथ ने सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम गठित की है जो हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा कर पीड़ितों से जल्द ही मुलाकात करेगी., हालांकि खरगोन में फिलहाल कर्फ्यू लगा हुआ है.
खरगोन जाएगी कांग्रेस की 5 सदस्यीय टीम खरगोन जाएगी कांग्रेस की 5 सदस्यीय टीम सज्जन सिंह वर्मा होंगे टीम के हेड: इससे पहले बुधवार को कांग्रेस नेता अरुण यादव इस संबंध मेंडीजीपी सुबोध सक्सेना से मुलाकात करने पीएचक्यू पहुंचे थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यों की एक टीम का गठन किया है. इसका अध्यक्ष पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा को बनाया गया है. उन्होंने बनाया कि फिलहाल खरगोन में कर्फ्यू लगा हुआ है ऐसे में हम अपने स्थानीय नेताओं से पूरा फीडबैक ले रहे हैं. खरगोन से कर्फ्यू हटाए जाने के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल खरगोन पहुंचेगा और वहां गुड़गांव में पीड़ितों से मुलाकात कर घटना की सच्चाई पता लगाएगा.
खरगोन जाएगी कांग्रेस की 5 सदस्यीय टीम मस्जिदों में भी लगें सीसीटीवी: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मस्जिदों में सीसीटीवी लगाए जाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सभी मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए, क्योंकि हमारे पास खुद की सच्चाई दिखाने का सिर्फ एक ही सबूत होगा. इसलिए उन्होंने कहा कि है कि यदि मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए फुटेज होंगे तो हम सोशल मीडिया और मीडिया के सामने अपनी सच्चाई पेश कर सकेंगे. इससे पहले भोपाल शहर काजी भी 1 दिन पहले डीजीपी को पत्र लिखकर सभी मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग कर चुके हैं.