भोपाल।राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में 24 खिलाड़ियों समेत 28 हस्तियों को राज्य स्तरीय विक्रम एकलव्य विश्वामित्र और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार वितरित किए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश खेलों के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है.
मध्य्प्रदेश से 2 ओलंपिक कोटा
मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ियों ने प्रदेश के ओलंपिक कोटे तक पहुंचा दिया है. इनमें चिंकी यादव और ऐश्वर्या प्रताप सिंह शामिल हैं. यह दोनों खिलाड़ी मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी से प्रशिक्षण ले रहे हैं और दोनों का ही चयन ओलंपिक में हुआ है दोनों खिलाड़ी ओलंपिक में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
24 खिलाड़ियों को एकलव्य, विक्रम अवार्ड से नवाजा
मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह में मध्य प्रदेश के 24 खिलाड़ियों को अलग-अलग अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है, जिनमें एकलव्य और विक्रम अवार्ड शामिल हैं. इसके अलावा ओलंपियन खिलाड़ी इनाम और रहमान को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया है. कार्यक्रम में द्रोणाचार्य अवॉर्डी जसपाल सिंह राणा विशेष अतिथि के रुप में मौजूद रहे.
प्रदेश में खेलों को दी जाए प्राथमिकता
शिखर खेल अलंकरण समारोह के दौरान खेल संचालक पवन जैन ने मंच से कहा कि प्रदेश में किसानों और महिलाओं को जितनी प्राथमिकता दी जाती है, उतनी ही प्राथमिकता खेलों को भी दी जानी चाहिए. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि बीच में डेढ़ साल का वनवास हो गया था. हमारी सरकार नहीं थी और कोरोना के चलते भी काफी कड़की है. लेकिन इसके बावजूद भी खेलों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
प्रदेश के खिलाड़ी देश और दुनिया में करेंगे नाम रोशन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश खेलों के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है. हिंदुस्तान की महिला हॉकी टीम में मध्य प्रदेश एकेडमी की 6 महिला खिलाड़ी शामिल है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. वहीं उन्होंने ओलंपिक के लिए चयनित हुए खिलाड़ियों को लेकर कहा कि होनहार खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश को ओलंपिक कोटा तक पहुंचा दिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहुत जल्द ही वह मौका भी आएगा जब प्रदेश के खिलाड़ी देश और दुनिया में नाम रोशन करेंगे.