मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Alert in MP: खरगोन हिंसा के बाद हनुमान जयंती और ईद के लिए निर्देश जारी, सीएम शिवराज ने मंत्रियों को दिए आदेश

मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद अब सीएम शिवराज ने हनुमान जयंती और ईद पर पूरे प्रदेश भर के जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने मंत्रियों को अलर्ट करते हुए कहा कि अपने-अपने जिलों में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखें और उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं. (Alert in MP)

cm shivraj singh chauhan announce alert in mp
सीएम शिवराज ने की एमपी में अलर्ट की घोषणा

By

Published : Apr 12, 2022, 3:32 PM IST

भोपाल।खरगोन में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद आगामी त्योहारों को लेकर सरकार सतर्क हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हनुमान जयंती और ईद जैसे त्योहारों को लेकर अभी से जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने सभी जिलों के प्रभारी और मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं. (Alert in MP)

खरगोन हिंसा के बाद हनुमान जयंती और ईद के लिए निर्देश जारी

हनुमान जयंती और ईद को कड़ी सुरक्षा:खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव और उसके बाद भड़की हिंसा को देखते आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है. खरगोन जैसी घटना की आग दूसरे स्थानों पर न फैले इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश भर में आने वाले त्योहारों को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. 16 अप्रैल को प्रदेश भर में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारियां की जा रही हैं, अलग-अलग स्थानों पर धार्मिक आयोजन करने की तैयारियां की है, वहीं कई स्थानों पर चल समारोह भी निकाले जाते हैं. इसी तरह ईद ही भी आने वाली हैं, इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने सभी प्रभारी मंत्रियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दी जाएगी, गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

VIDEO: खरगोन हिंसा के बाद चला मामा का बुलडोजर, कई मकान जमींदोज, 84 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन में अब तक 97 पर कार्रवाई:खरगोन में रामनवमी पर हिंसा के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस द्वारा अभी तक करीब 100 दंगाईयों को गिरफ्तार किया है, दंगाईयों को चिन्हिंत कर उनकी संपत्ति पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details