भोपाल।खरगोन में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद आगामी त्योहारों को लेकर सरकार सतर्क हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हनुमान जयंती और ईद जैसे त्योहारों को लेकर अभी से जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने सभी जिलों के प्रभारी और मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं. (Alert in MP)
हनुमान जयंती और ईद को कड़ी सुरक्षा:खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव और उसके बाद भड़की हिंसा को देखते आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है. खरगोन जैसी घटना की आग दूसरे स्थानों पर न फैले इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश भर में आने वाले त्योहारों को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. 16 अप्रैल को प्रदेश भर में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारियां की जा रही हैं, अलग-अलग स्थानों पर धार्मिक आयोजन करने की तैयारियां की है, वहीं कई स्थानों पर चल समारोह भी निकाले जाते हैं. इसी तरह ईद ही भी आने वाली हैं, इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने सभी प्रभारी मंत्रियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दी जाएगी, गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.