भोपाल।भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान तैयार करने की कार्यपद्धति एवं गणना पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला के समापन समारोह में सीएम शिवराज ने कहा कि सांख्यिकी अधिकारियों का पहली बार प्रशिक्षण शिविर लगा है. आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए आपकी ट्रेनिंग जरूरी है. ट्रेनिंग के पश्चात आवश्यक संसाधन भी होने चाहिये. इसलिए मैं आपको आश्वस्त करने आया हूं कि आपको पूरी ट्रेनिंग भी दी जायेगी और समुचित संसाधन भी उपलब्ध करायेंगे.
हर क्षेत्र में सही डेटा आवश्यक है:सीएम ने कहा कि यदि हमारे पास सही डेटा होगा तो हम सही योजनाएं बना सकेंगे. हमारे जीवन की गतिविधियों का आधार भी डेटा ही है. यदि हमारा डेटा सही नहीं है तो चादर से अधिक पैर पसार देंगे और कर्जे में दब जाएंगे. इसलिए हर क्षेत्र में सही डेटा आवश्यक है. सीएम शिवराज ने कहा कि किसी योजना के निर्माण से लेकर उसके क्रियान्वयन तक सारा दारोमदार उस डेटा पर आधारित होता है, जिसके आधार पर वह नीति बनाई जाती है. देश या प्रदेश को आगे बढ़ाना है तो हमें टारगेट तय करना होगा. यदि आपने एक महीने, छह महीने या सालभर के लिए लक्ष्य तय कर देंगे तो आप उसकी प्राप्ति के लिए कार्य करेंगे. यदि टारगेट ही तय नहीं करेंगे तो बड़ा लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सकता है.