मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सीएम शिवराज ने भी की पीएम मोदी से चर्चा, दिए कई अहम सुझाव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की. सीएम शिवराज ने पीएम को प्रदेश के हालातों से अवगत कराते हुए कई अहम सुझाव भी दिए.

bhopal news
पीएम मोदी से की चर्चा करते सीएम शिवराज

By

Published : May 11, 2020, 9:53 PM IST

भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लॉकडाउन के बाद से पांचवी बार देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पीएम मोदी से बात करते हुए प्रदेश के हालातों की जानकारी दी. इसके अलावा लॉकडाउन, प्रावासी मजदूर और उद्योग धंधे खोलने जैसे सभी विषयों पर पीएम और सीएम के बीच चर्चा हुई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिबंधित क्षेत्रों में लॉकडाउन बढ़ाए जाने के सुझाव रखा है.

प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के सीएम से देश के हालातों पर सुझाव भी मांग थे. सीएम शिवराज ने भी कई सुझाव दिए हैं. जिसमें प्रवासी मजदूरों की घर वापसी, धीरे-धीरे उद्योग और धंधे खोलने पर उन्होंने अपने सुझाव पीएम को दिए हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के मामलों पर भी चर्चा की. पीएम मोदी ने भी प्रदेशों में किए गए कामों की तारीफ भी की है. इसके अलावा प्रदेश में जिन जगहों पर सीएम शिवराज ने रियायत दी है. वहां की जानकारी भी पीएम को दी. पीएम के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के हालातों के हिसाब से कुछ अहम निर्णय ले सकते हैं. जिसमें किसानों की फसल खरीदी, धीरे-धीरे बाजार खोलने के निर्णय भी ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details