भोपाल। कैलाश विजयवर्गीय के बेटे व इंदौर-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की बल्लेबाजी पर की गयी पुलिसिया कार्रवाई पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि त्वरित कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि कानून सबके लिए एक समान है. कानून के लिए कोई छोटा-बड़ा नहीं है.
बीजेपी विधायक आकाश पर हुई कार्रवाई से खुश हुए सीएम कमलनाथ, पुलिस को दी बधाई - mp news
निगम अधिकारियों की पिटाई के मामले में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ की गई त्वरित कार्रवाई पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि कानून सबके लिए एक समान है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ये दुख की बात है कि बीजेपी नेता इस तरह का कार्य कर रहे हैं, लेकिन घटना के बाद पुलिस ने जिस तरह से कार्रवाई की है, उसके लिए वह बधाई की पात्र है क्योंकि कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि कानून सभी के लिए एक समान है और जो कानून अपने हाथ में लेगा, उसके खिलाफ एक जैसी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है की बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम अधिकारियों को बल्ले से पीटा था, घटना के बाद पुलिस ने आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट, बलवा जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया था, फिर कोर्ट ने आकाश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.