कांकेर :छत्तीसगढ़ केमुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel in Kanker) कांकेर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि '' भाजपा के लोग काले झंडे दिखाने आ रहे है, उनका स्वागत है, आकर अपनी बात रख सकते हैं, मैं शासकीय योजनाओं का फीड बैक लेने आया हूं. राजनीतिक सवाल भाजपा वालों से हम भी कर सकते हैं. पेट्रोल के दाम ,गैस के दाम क्यों बढ़ रहे हैं. ये सवाल मैं भी पूछना चाहता हूं. राशनकार्ड का लाभ सभी ग्रामीणों तक पहुच रहा हैं, पहले राशनकार्ड न बनने की शिकायत सबसे ज्यादा थी.
सीएम भूपेश ने केंद्र को घेरा : मुख्यमंत्री ने राज्य में खाद की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि ''केंद्र समय पर उर्वरक नही दे रहा है. केंद्र सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. केंद्र सरकार समय पर न कोयला उपलब्ध करवा पा रही है. देश में 1 हजार से ज्यादा ट्रेनें इसके कारण रदद् हो गई.सरकार खुद रेल रोकने में लगी हुई है. छतीसगढ़ में भी 44 ट्रेनें रदद् हो गई. महंगाई बढ़ाने और अव्यवस्था बढ़ाने का काम केंद्र सरकार कर रही (CM Bhupesh surrounded the center) है.''
हरियाणा के कांग्रेस विधायकों ने रायपुर में डाला डेरा, तो छत्तीसगढ़ की राजनीति में क्यों आया उबाल ?