भोपाल।चित्र भारती फिल्म महोत्सव की शुरुआत आज यानी 25 मार्च से भोपाल में होने जा रही है. तीन दिवसीय महोत्सव में द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे. शुक्रवार देर शाम से समारोह की शुरुआत होगी.(Chitra Bharati Film Festival 2022)
भोपाल में आज से हो रहा है चित्र भारती फिल्मोत्सव 2022 का आगाज़, ये हस्तियां होंगी शामिल - Chitra Bharati Film Festival 2022
चित्र भारती फिल्म महोत्सव की शुरुआत आज यानी 25 मार्च से भोपाल में होने जा रही है. तीन दिवसीय महोत्सव में द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे. शुक्रवार देर शाम से समारोह की शुरुआत होगी.(Chitra Bharati Film Festival 2022)
ये हस्तियां होंगी शामिल
भारतीय चित्र साधना के प्रतिष्ठित चित्र भारती फिल्मोत्सव 2022 (सीबीएफएफ-2022) के शुभारंभ समारोह में प्रख्यात अभिनेता अक्षय कुमार और द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय बिशनखेड़ी के नवीन परिसर में शुक्रवार को शाम 6 बजे तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ किया जायेगा. इसके साथ ही विशेष अतिथि के रूप में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर, भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष प्रो. बी.के. कुठियाला, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश और आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप सूर्यवंशी शामिल होंगे. इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री, सूचना एवं प्रसारण डॉ. लोगनाथन मुरुगन, प्रख्यात अभिनेता और पं. लख्मीचंद राजकीय प्रदर्शन एवं दृश्यकला विश्वविद्यालय, हरियाणा के कुलपति गजेन्द्र चौहान, फिल्म निर्देशक अभिनव कश्यप भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
तीन दिन में 120 फिल्मों का होगा प्रदर्शन
25 से 27 मार्च 2022 तक फिल्मोत्सव में देशभर से प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता एवं कलाकार फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आ रहे युवाओं के साथ अपने अनुभव भी साझा करेंगे. कुठियाला ने बताया कि, फेस्टिवल का समापन 27 मार्च को रविंद्र भवन के नवीन सभागार में किया जायेगा. फिल्म फेस्टिवल के लिए 22 राज्यों से 15 भाषाओं में 712 फिल्में प्राप्त हुईं थीं, जिसमें स्क्रीनिंग कमिटी ने 120 फिल्में प्रदर्शन के लिए चुनी हैं. चार अलग-अलग स्थलों पर फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा, जिनमें शार्ट फिल्म, डॉक्युमेंट्री, एनीमेशन और कैंपस फ़िल्में शामिल हैं. इन फिल्मों के निर्माता एवं निर्देशक भी बड़ी संख्या में फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने आ रहे हैं.