मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष ने किया भोपाल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, खुशवंत सिंह की पुस्तक पर जताई नाराजगी - खुशवंत सिंह

यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने भोपाल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं न होने पर नाराजगी जाहिर की. जबकि स्टेशन के एक बुक स्टॉल पर लेखक खुशवंत सिंह की एक पुस्तक बेचे जाने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की है.

यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष ने किया भोपाल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

By

Published : Nov 20, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 7:08 PM IST

भोपाल।सेवा समिति ने राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष ने स्टेशन पर अनियमितताओं पर नाराजगी जताई. अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने एक स्टाल पर लेखक खुशवंत सिंह की पुस्तक बेचे जाने पर नाराजगी जाहिर की.

यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष ने किया भोपाल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने बुक स्टॉल पर बिक रही खुशवंत सिंह की पुस्तक पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह रेलवे स्टेशन पर बिकने लायक नहीं है. क्योंकि पुस्तक से समाज में गलत संदेश जा रहा है. ये रेलवे की प्रॉपर्टी है यहां पर इस तरह की बुक नहीं बिकने दी जाएगी.

रमेश चंद्र बुक स्टॉल पर जुर्माना लगाने की बात कर रहे थे, लेकिन रेलवे के अधिकारियों के बीच ही इसको लेकर दो राय सामने आई. रमेश चंद्र ने जहां जुर्माने की बात कही, तो वहीं रेलवे के अधिकारी कहते दिखाई दिए यह बुक रेलवे स्टेशन पर बिक सकती है. जिस पर रमेश चंद्र ने कहा कि वह मामले की जांच के लिए आवेदन करेंगे. जबकि बुक स्टाल संचालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

Last Updated : Nov 20, 2019, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details