मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

टिक-टिक कर रही बोर्ड परीक्षा की घड़ी, साल भर की मेहनत को मुकाम तक पहुंचाने का आ गया वक्त

देश भर में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरु हो गई हैं. देश के अधिकतर राज्यों में फरवरी और मार्च के बीच बोर्ड एग्जाम शुरु हो जाएंगे. हर बार की तरह इस बार भी देश के लाखों छात्र अपनी साल भर की मेहनत को लक्ष्य तक पहुंचाने में जुट गए हैं.

By

Published : Feb 10, 2020, 11:37 AM IST

board exams
बोर्ड परीक्षा

भोपाल।बोर्ड परीक्षा की घड़ी नजदीक आ रही है, फरवरी-मार्च के बीच सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो जाएंगी, जिसमें देश भर के लाखों छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, इससे पहले ईटीवी भारत आप तक पहुंचा रहा है देश के कुछ अहम राज्यों की बोर्ड परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां.

बोर्ड परीक्षा

CBSE परीक्षा
CBSE 10th की परीक्षाएं इस बार 15 फरवरी से 20 मार्च के बीच होंगी.
CBSE 12th की परीक्षाएं इस बार 15 फरवरी से 30 मार्च के बीच होंगी.
मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा
मध्यप्रदेश की बोर्ड परीक्षा 3 से 31 मार्च के बीच होगी
मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा में 19.5 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
यूपी बोर्ड परीक्षा
यूपी की बोर्ड परीक्षा 18 से 6 मार्च के बीच होगी.
यूपी की बोर्ड परीक्षा में 56 लाख 7 हजार 118 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा
राजस्थान बोर्ड की परीक्षा 5 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होगी
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 20 लाख 56 हजार 552 परीक्षार्थी शामिल होंगे
झारखंड बोर्ड परीक्षा
झारखंड बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से 9 मार्च के बीच होगी
झारखंड बोर्ड परीक्षा में 9 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे

बोर्ड परीक्षा की शुरुआत के साथ ही स्टूडेंट्स साल भर की मेहनत को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश में लग गए हैं, बोर्ड परीक्षा में हर स्टूडेंट ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने की तैयारी में है. ऐसे में ईटीवी भारत अपने खास प्रोग्राम परीक्षा की पाठशाला और इम्तिहान का पूरा ज्ञान के जरिए हर वो जानकारी देगा, जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मददगार साबित होगा. इसी कड़ी में अगले एपिसोड में आपको विश्वनीय काऊंसलर के जरिए परीक्षा से संबंधित आसान टिप्स बताएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details